UPW W vs DC W Live Score: 66 पर यूपी को लगा पहला झटका, वृंदा 16 रन बनाकर आउट, सदरलैंड को मिली सफलता
महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का छठा मैच यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर यूपी वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। यूपी वॉरियर्स की इस मैच में शानदार शुरुआत हुई। किरण नवगिरे और दिनेश वृंदा के बीच पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई, जिसे सदरलैंड ने तोड़ा। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों दिनेश को आउट कराया। वह 16 रन बनाकर लौटीं। फिलहाल क्रीज पर दीप्ति शर्मा और किरण हैं। छह ओवर के बाद स्कोर 66/1 है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 19:08 IST
UPW W vs DC W Live Score: 66 पर यूपी को लगा पहला झटका, वृंदा 16 रन बनाकर आउट, सदरलैंड को मिली सफलता #CricketNews #National #UpwVsDcLiveScore #DcVsUpwLiveMatch #DcVsUpwLiveScore #DelhiCapitalsVsUpWarriorz #DelhiCapitalsVsUpWarriorzLive #DelhiCapitalsVsUpWarriorzLiveScore #DelhiCapitalsVsUpWarriorzWomenLiveScore #DelhiCapitalsWVsUpWarriorzW #SubahSamachar