Urfi Javed: तुनिशा शर्मा मामले में शीजान खान के सपोर्ट में उतरीं उर्फी जावेद, बोलीं- उसने धोखा दिया होगा लेकिन
'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ जाने से उनके परिवार के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री गमगीन है। इंडस्ट्री के सभी लोग तुनिशा की मौत और उनकी मां के द्वारा को-स्टार शीजान पर लगाए गए आरोपों पर अपनी राय रख रहे हैं। इसी क्रम में अब इस केस पर अपनी अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है। उर्फी जीशान को सपोर्ट करती नजर आई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 07:58 IST
Urfi Javed: तुनिशा शर्मा मामले में शीजान खान के सपोर्ट में उतरीं उर्फी जावेद, बोलीं- उसने धोखा दिया होगा लेकिन #Television #National #TunishaSharma #UrfiJaved #SheezanKhan #SubahSamachar