Urfi Javed: सूजी आंखें...बिखरे बाल...उर्फी को ये क्या हुआ? कैमरा देख क्यों मुंह छिपाने लगीं एक्ट्रेस

उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होती हैं। पिछले दिन वह बिकिनी पर चूड़ियों से बनी ड्रेस पहने नजर आई थीं। जिसके बाद एकबार फिर उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। उर्फी अपने हर लुक में खूब सजी-धजी नजर आती हैं। लेकिन हाल ही में जो उर्फी का नया लुक सामने आया है, उसमें उनका लुक काफी अजीब है। इस वीडियो में उर्फी के बाल बिखरे हैं और उनकी आंखे सूजी हुई हैं। वीडियो देखने के बाद फैंस भी सवाल पूछ रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 10:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Urfi Javed: सूजी आंखें...बिखरे बाल...उर्फी को ये क्या हुआ? कैमरा देख क्यों मुंह छिपाने लगीं एक्ट्रेस #Television #National #UrfiJaved #UrfiJavedSwelledEyes #UrfiJavedNewDress #UrfiJavedParents #UrfiJavedNoMakeup #SubahSamachar