Roorkee News: सार्वजनिक शौचालय में नहीं लगाए यूरिनल न दिया पानी का कनेक्शन

फोटो -सार्वजनिक शौचालय में यूरिनल गायब, टैंक में पानी का कनेक्शन ही नहीं गंदगी और बदबू के चलते पास से गुजरना भी मुश्किल हुआ संवाद न्यूज एजेंसी रुड़की। सार्वजनिक शौचालय में लाखों खर्च कर टाइल्स आदि लगाकर इसका आधुनिकीकरण तो किया गया है लेकिन नगर निगम इसमें यूरिनल लगाना भूल गया। शौचालय की छत पर टैंक भी है लेकिन न उसमें पानी है और न ही पानी का कनेक्शन। लिहाजा, गंदगी और बदबू से इसके पास से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। नगर निगम के समीप सिविल लांइस चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है। कांवड़ सीजन से पहले ही इस शौचालय की दशा सुधारी गई थी। इसमें टाइल्स आदि लगाने के साथ ही टैंक आदि की व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन इस शैचालय में यूरिनल ही नहीं लगाए गए हैं। इसके साथ ही पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते लोगों इसे इस्तेमाल करने वाले लोग बदबू से परेशान हो रहे हैं। जिस ठेकेदार को इसकी देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है। उसने एक कर्मचारी नियुक्त किया हुआ है जो प्रति व्यक्ति 10 रुपये का शुल्क भी वसूल रहा है। यहां मौजूद कर्मचारी अमन कुमार ने बताया कि यूरिनल नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। साथ ही पानी का कनेक्शन न होने से हर दो घंटे में बाल्टी से पानी लाकर डालना पड़ रहा है। वहीं, इस संबंध में नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने निगम कर्मचारियों को सार्वजनिक शौचालय में तत्काल प्रभाव से यूरिनल लगाने और पानी की व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। ---------- नगरनिगमकेसमीपसिविललाइंसकेशौचालयमेंनहींलगायूरिनल।संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: सार्वजनिक शौचालय में नहीं लगाए यूरिनल न दिया पानी का कनेक्शन #UrinalMissingInPublicToilet #NoWaterConnectionInTank #SubahSamachar