Urvashi Rautela: फिर ट्रोल हुईं उर्वशी, सुकुमार से की मुलाकात तो यूजर बोले- पुष्पा 3 में काम मांग रहीं हैं

23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांचक मैच हुआ। जिसे भारत ने शानदार तरीके से जीता। इस दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने के लिए भारतीय मनोरंजन जगत के कई दिग्गज पहुंचे। मैच का लुत्फ उठाने के लिए अभिनेत्री-मॉडल उर्वशी रौतेला भी मौजूद थीं। मैच देखने के दौरान वह पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार से भी मिलीं। इस मुलाकात का एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो शेयर करते ही नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सुकुमार से बात करते दिखीं उर्वशी उर्वशी ने दुबई में पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार से मुलाकात की और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें सुकुमार के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आपकी सभी अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई, सुकुमार गारु! आपकी प्रतिभा और समर्पण हम सभी को प्रेरित करते हैं और हम वास्तव में आपकी बहुत प्रशंसा करते हैं।" इस वीडियो पर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। View this post on Instagram A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela) यह खबर भी पढ़ें:Mahakumbh:महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद, रवीना-राशा के साथ भजन संध्या में हुईं शामिल नेटिजन्स बोले- काम मांग रही है उर्वशी के वीडियो शेयर करते ही नेटिजन्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। उन्होंने अभिनेत्री को इस मुलाकात के लिए ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, "पुष्पा 3 में आइटम सॉन्ग मांग रही है", जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, "स्टेडियम में सुकुमार सर को बधाई देने वाली दुनिया की पहली महिला"। इस तरह कई अन्य यूजर्स ने भी कमेंट किए। यह खबर भी पढ़ें:Aashram 3:बाबा निराला का रोल ऑफर हुआ तो चौंक गए बॉबी, कहा- मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना चाहता था उर्वशी रौतेला का वर्क फ्रंट उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज में देखा गया था। इस फिल्म में भी डांस स्टेप को लेकर उर्वशी को जमकर ट्रोल किया गया था। फिल्म में बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ ने भी प्रमुख भूमिकाएनिभाई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Urvashi Rautela: फिर ट्रोल हुईं उर्वशी, सुकुमार से की मुलाकात तो यूजर बोले- पुष्पा 3 में काम मांग रहीं हैं #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #UrvashiRautela #Pushpa2 #Sukumar #SubahSamachar