US: जेल की दीवार तोड़कर फिल्मी स्टाइल में भागे 10 अपराधी, भागते हुए पुलिस को दे गए चुनौती

अमेरिका के न्यू ओरलियंस में 10 अपराधी जेल की दीवार तोड़कर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए। अपराधियों ने भागने के लिए पूरी योजना बनाई और जब उनकी सेल का गार्ड खाना लेने गया हुआ था, उसी वक्त अपराधी फरार हो गए। हैरानी इस बात की है कि अपराधी न सिर्फ फरार हुए बल्कि पुलिस को चुनौती भी दे गए। अपराधी जिस दीवार में छेद करके भागे, उस पर ही लिख गए कि 'ये बेहद आसान था'। दो अपराधी वापस गिरफ्तार न्यू ओरलियंस जेल से भागे अपराधियों ने शौचालय की दीवार में छेद किया और फिर पीछे की चारदीवारी फांदकर भाग गए। फरार हुए अपराधियों में से 8 हत्या के गंभीर मामले में जेल में बंद थे, वहीं बाकी दो पर अन्य आरोप थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भागे दो अपराधियों को वापस गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने कंटीले तारों की बाउंड्री को पार करने के लिए जेल में मिलने वाले कंबलों का इस्तेमाल किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि जेल के भीतर के किसी व्यक्ति ने उनकी मदद की है। ये भी पढ़ें-Israel-Gaza:गाजा में इस्राइली हमलों में मारे गए 108 लोग, यमन में भी दो बंदरगाहों को बनाया निशाना बाहरी मदद की भी आशंका हैरानी की बात ये है कि अपराधी देर रात जेल से फरार हुए और उनके भागने का पता अगली सुबह चला, जब कैदियों की गिनती हुई। कई घंटे तक जेल प्रशासन अपराधियों के फरार होने से बेखबर रहा। अपराधियों ने जेल से बाहर निकलते ही कपड़े भी बदल दिए। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शायद किसी बाहरी व्यक्ति ने भी उनकी भागने में मदद की और पूरे सुनियोजित तरीके से अपराधी जेल से भागे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: जेल की दीवार तोड़कर फिल्मी स्टाइल में भागे 10 अपराधी, भागते हुए पुलिस को दे गए चुनौती #World #International #Us #UsaNews #WorldNews #SubahSamachar