US Strike: यमन पर फिर बरसे अमेरिकी बम, हूती विद्रोहिया का दावा- सना में हुए हमले में 12 की मौत; 30 घायल

अमेरिका और यमन के हूती विद्रोहियों में जारी तनाव के बीच हूती विद्रिहियों का एक बड़ा दावा सामने आया है। इसमें बताया गया है किसोमवार को अमेरिकी हवाई हमलों में राजधानी सना में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हूतियों का कहना है किये हमला सना के शूब जिले के फरवा इलाके के एक बाजार को निशाना बनाकर किया गया, जो पहले भी अमेरिकी हमलों की चपेट में आ चुका है। हालांकि अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांडने इस हमले की पुष्टि नहीं की है। (खबर अपडेट की जा रही है)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



US Strike: यमन पर फिर बरसे अमेरिकी बम, हूती विद्रोहिया का दावा- सना में हुए हमले में 12 की मौत; 30 घायल #World #International #SubahSamachar