US: अलबामा में एक और कैदी को नाइट्रोजन गैस से दी गई मौत की सजा, एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का था दोषी
अमेरिकी राज्य अलबामा में एक और व्यक्ति को नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा दी गई। जिस व्यक्ति को मौत की सजा दी गई, उसे साल 1993 में एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का दोषी पाया गया था। जिस व्यक्ति को मौत की सजा दी गई, उसकी पहचान एंथनी बॉयड (54 वर्षीय) के रूप में हुई है। एंथनी बॉयड को गुरुवार को शाम करीब साढ़े छह बजे विलियम सी होलमन केंद्र में मौत की सजा दी गई। अलबामा में बीते साल नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा देने की शुरुआत हुई थी। कुछ ही मिनटों में हो गई मौत बॉयड को ग्रेगरी हुगुले की हत्या के मामले में मौत की सजा हुई। अभियोजन पक्ष ने बताया कि ड्रग्स के 200 डॉलर न देने के लिए चलते हुगुले की हत्या की गई। हालांकि बॉयड ने अपने अंतिम शब्दों में भी कहा कि वह निर्दोष है। गुरुवार शाम करीब 5.57 बजे बॉयड के चेहरे पर मास्क लगाकर नाइट्रोजन गैस प्रवाहित की गई, वैसे ही बॉयड ने अपनी मुट्ठी बांधी और उसका थोड़ा सिर ऊपर उठा, फिर उसका पैर उठा और करीब 15 मिनट तक वह भारी सांस लेता रहा और आखिरकार उसका शरीर ठंडा पड़ गया। ये भी पढ़ें-US:दक्षिण पूर्व एशिया के लिए छिपी हुई सुनामी बन रहा अमेरिका का लाखों टन ई-कचरा, बीएएन का खुलासा नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा देने की हो रही आलोचना इस तरीके से व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो जाती है। नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा देने का विरोध भी हो रहा है और कई लोग इसे मौत की सजा देने का अंसवैधानिक और निर्मम तरीका मानते हैं। इसके बावजूद बीते साल से इसकी शुरुआत होने के बाद से अलबामा में कई लोगों को इस तरीके से मौत की सजा दी जा चुकी हैं। अब तक अलबामा में सात लोगों को और लुइसियाना में एक व्यक्ति को नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा दी जा चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 07:43 IST
US: अलबामा में एक और कैदी को नाइट्रोजन गैस से दी गई मौत की सजा, एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का था दोषी #World #International #Us #Alabama #NitrogenGas #SubahSamachar
