US: अमेरिका का कैरेबियन सागर में ड्रग्स माफिया पर हमला, रक्षा मंत्री हेगसेथ बोले- अल-कायदा की तरह खत्म करेंगे

अमेरिका ने एक बार फिर ड्रग्स तस्करों पर अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में एक संदिग्ध ड्रग्स ले जा रही नाव पर हमला किया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। यह कार्रवाई ट्रंप प्रशासन के उस अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत अब तक 10 हमले किए जा चुके हैं और कुल 46 लोगों की जान गई है। रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा कि यह नाव वेनेजुएला के कुख्यात गिरोह ट्रेन डी अरागुआ द्वारा संचालित की जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में हुआ और यह पहली बार था जब अमेरिकी सेना ने रात में ऐसी कार्रवाई की। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा गया कि एक छोटी नाव पर हवा से एक मिसाइल गिरती है और तेज धमाके के साथ नाव जलकर खत्म हो जाती है। अल-कायदा की तरह खत्म करेंगे हेगसेथ ने साफ चेतावनी दी कि अगर तुम हमारे क्षेत्र में नशा तस्करी करोगे, तो हम तुम्हें अल-कायदा की तरह ही खत्म करेंगे। दिन हो या रात, हम तुम्हारे नेटवर्क को ढूंढेंगे और तुम्हें मार गिराएंगे। इस हमले से कुछ घंटे पहले अमेरिकी वायुसेना ने दो सुपरसोनिक बॉम्बर्स को वेनेजुएला के तट के पास उड़ान भराई थी। हाल के महीनों में कैरेबियन क्षेत्र और वेनेजुएला के आसपास अमेरिकी सैन्य गतिविधियां काफी बढ़ी हैं। ये भी पढ़ें-भारत-अमेरिका का द्विपक्षीय व्यापार समझौता अंतिम दौर में, कई मुद्दों पर बनी सहमति सैन्य अभियान और राजनीतिक संकेत इससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सत्ता को गिराने की कोशिश कर सकते हैं। मादुरो पर अमेरिका ने पहले से ही नार्को-टेररिज्म यानी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा आतंकवाद का आरोप लगाया हुआ है। वेनेजुएला की प्रतिक्रिया वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पाद्रीनो ने कहा कि अमेरिका के ये आरोप “झूठे और मनगढ़ंत” हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका ड्रग्स तस्करी के बहाने रिजीम चेंज यानी सत्ता परिवर्तन की साजिश रच रहा है। उन्होंने अपने सैन्य अधिकारियों से कहा कि वे अमेरिकी सैन्य गतिविधियों को गंभीरता से लें क्योंकि इसका असली उद्देश्य वेनेजुएला की संप्रभुता को चुनौती देना है। ये भी पढ़ें-'आतंक के पीड़ित और गुनहगार एक नहीं', जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना; UN पर भी कही ये बात अमेरिकी राजनीति में विवाद ट्रंप प्रशासन के इस अभियान को लेकर अमेरिका के भीतर भी विरोध बढ़ा है। डेमोक्रेटिक सांसदों ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ट्रंप बिना कांग्रेस की मंजूरी के सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। सीनेट की सशस्त्र बल समिति के सदस्य रिचर्ड ब्लूमेंथल ने कहा कि इस तरह से सैन्य क्षेत्र का विस्तार करना लापरवाही है। यह अमेरिकी सेना का राजनीतिक इस्तेमाल है। हालांकि, ट्रंप ने साफ कहा कि हम युद्ध की घोषणा नहीं कर रहे। जो लोग हमारे देश में ड्रग्स ला रहे हैं, हम उन्हें खत्म कर देंगे। रिपब्लिकन बहुमत वाली सीनेट ने हाल ही में डेमोक्रेट्स के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसमें राष्ट्रपति को भविष्य की किसी भी सैन्य कार्रवाई से पहले कांग्रेस की अनुमति लेने की आवश्यकता बताई गई थी। ट्रंप ने ड्रग्स तस्करों को अवैध लड़ाके घोषित करते हुए कहा कि अमेरिका अब उनसे सशस्त्र संघर्ष की स्थिति में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 21:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: अमेरिका का कैरेबियन सागर में ड्रग्स माफिया पर हमला, रक्षा मंत्री हेगसेथ बोले- अल-कायदा की तरह खत्म करेंगे #World #International #UsMilitary #TrumpNews #VenezuelaCrisis #DrugTrafficking #CaribbeanStrike #InternationalPolitics #Pentagon #LatinAmerica #GlobalSecurity #ForeignPolicy #SubahSamachar