US: अवैध प्रवासी भारतीय ड्राइवर पर फ्लोरिडा में चलेगा केस, लापरवाही से ट्रक चलाने से तीन लोगों की हुई थी मौत

अमेरिका में लापरवाही से ट्रक चलाने वाले अवैध प्रवासी भारतीय ड्राइवर पर फ्लोरिडा में केस चलेगा। सड़क हादसे में तीन लोगों की जान लेने के आरोपी ड्राइवर हरजिंदर सिंह को फ्लोरिडा वापस लाया गया है। अमेरिकी सरकार ने हादसे के बाद विदेशी ट्रक ड्राइवरों को वीजा देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। दरअसल फ्लोरिडा के राजमार्ग पर एक भारतीय ट्रक ड्राइवर ने गलत तरीके से यू-टर्न लिया, जिससे एक कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो मेक्सिको के जरिए अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुआ था। अब ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह को आरोपों का सामना करने के लिए फ्लोरिडा के उपराज्यपाल जे कॉलिन्स विमान से उतारकर ले गए। एक्स पर पोस्ट में कॉलिन्स ने कहा कि वह और गवर्नर रॉन डेसेंटिस सिंह को वापस लाए हैं। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने हरजिंदर सिंह के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। डीएचएस ने फ्लोरिडा राजमार्ग सुरक्षा एवं मोटर वाहन विभाग के हवाले से बताया कि हरजिंदर सिंह एक अवैध विदेशी है। उसने 12 अगस्त को केवल आधिकारिक उपयोग वाले प्रवेश बिंदु से अवैध रूप से यू-टर्न लेने का प्रयास किया, जिससे उसके ट्रक ने राजमार्ग की सभी लेन अवरुद्ध कर दीं और इससे हादसा हुआ। 18 अगस्त को डीएचएस की सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघिन ने अवैध प्रवासी को व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर की आलोचना की। उन्होंने लिखा कि सचिव नोएम और डीएचएस जनता की सुरक्षा और इन आपराधिक अवैध विदेशियों को अमेरिका से बाहर निकालने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि संघीय मोटर वाहक सुरक्षा प्रशासन ने फ्लोरिडा में हुए घातक राजमार्ग हादसे की जांच शुरू कर दी है। मार्को रुबियो ने वीजा पर लगाई रोक अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने हादसे के बाद विदेशी ट्रक ड्राइवरों को वीजा देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'तत्काल प्रभाव से कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों को जारी होने वाले वीजा पर रोक लगाई जाती है। अमेरिका की सड़कों पर विदेशी ट्रक ड्राइवरों की संख्या बढ़ती जा रही है और ये ट्रक और ट्रेलर चालक अमेरिकी लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं और साथ ही अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका में भी सेंध लगा रहे हैं।' इस मुद्दे पर गरमाई अमेरिकी राजनीति आरोपी भारतीय ट्रक ड्राइवर को लाइसेंस मिलने पर राजनीति हो रही है। इसकी वजह ये है कि हरजिंदर सिंह को ट्रक ड्राइवर का लाइसेंस कैलिफोर्निया से मिला, जो कि डेमोक्रेट पार्टी का गढ़ है। अब ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम, हरजिंदर सिंह को ड्राइविंग लाइसेंस देने के जिम्मेदार हैं। हालांकि न्यूसम ने ट्रंप की संघीय सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। जबकि यह घटना फ्लोरिडा में हुई, जो सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ है। साथ ही रिपब्लिकन पार्टी का अवैध अप्रवासियों पर रुख सख्त रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: अवैध प्रवासी भारतीय ड्राइवर पर फ्लोरिडा में चलेगा केस, लापरवाही से ट्रक चलाने से तीन लोगों की हुई थी मौत #World #International #IllegalMigrant #IndianTruckDriverAccidentUsa #Florida #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar