US: अमेरिका में संविधान संशोधन की तैयारी, मंजूरी मिली तो ट्रंप तीसरी बार भी राष्ट्रपति पद के दावेदार होंगे
अमेरिका में संविधान संशोधन की तैयारी हो रही है और अगर यह संशोधन मंजूर हुआ तो फिर अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल तीन बार का हो जाएगा। अभी यह दो बार है। इस संविधान संशोधन का फायदा मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकता है। ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल है और मौजूदा कानून के तहत अब वे तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकेंगे, लेकिन अगर संविधान संशोधन हो जाता है तो ट्रंप का तीसरी बार भी राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। ट्रंप को तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने के लिए पेश किया प्रस्ताव अमेरिका की सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के एक सांसद ने अमेरिकी कांग्रेस में एक संयुक्त सदन प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत अमेरिकी संविधान में संशोधन की मांग की गई है। संशोधन के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यकाल तीन बार का हो सकेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव पेश किया गया है। प्रस्ताव पेश करते हुए सांसद एंडी ओगल्स ने कहा कि 'इस संशोधन के बाद राष्ट्रपति ट्रंप तीसरी बार भी राष्ट्रपति बन सकेंगे और देश को एक मजबूत नेतृत्व सुनिश्चित हो सकेगा, जिसकी हमारे देश को बहुत जरूरत है।' क्या है प्रस्तावित संशोधन प्रस्तावित संशोधन के अनुसार, 'कोई भी व्यक्ति तीन बार से अधिक राष्ट्रपति के पद पर नहीं चुना जाएगा, लेकिन लगातार दो कार्यकालों के लिए चुने जाने के बाद कोई भी नेता तीसरे कार्यकाल के लिए दावा पेश नहीं कर सकेगा। और कोई भी व्यक्ति जिसने दो साल से अधिक राष्ट्रपति का पद संभाला है, या राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है, उसे भी राष्ट्रपति के पद पर दो बार से अधिक नहीं चुना जाएगा।' 'ट्रंप को पर्याप्त समय देने की जरूरत' सदन में प्रस्ताव पेश करते हुए सांसद एंडी ओगल्स ने कहा, 'यह संशोधन राष्ट्रपति ट्रम्प को तीन कार्यकाल तक सेवा करने की अनुमति देगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हम उस साहसिक नेतृत्व को बनाए रख सकें जिसकी हमारे देश को सख्त जरूरत है। यह जरूरी है कि हम राष्ट्रपति ट्रम्प को बाइडन सरकार में किए गए गलत कामों को सही करने के लिए जरूरी हर संसाधन प्रदान करें। राष्ट्रपति ट्रम्प ने बार-बार दिखाया है कि उनकी वफादारी अमेरिकी लोगों और हमारे महान राष्ट्र के लिए है।'ओगल्स ने कहा कि 'ट्रंप ने खुद को, आधुनिक इतिहास में एकमात्र ऐसे व्यक्ति के रूप में साबित किया है जो हमारे देश के पतन को पलटने और अमेरिका को महानता की ओर वापस लाने में सक्षम है। उन्हें उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक समय दिया जाना चाहिए।' संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:24 IST
US: अमेरिका में संविधान संशोधन की तैयारी, मंजूरी मिली तो ट्रंप तीसरी बार भी राष्ट्रपति पद के दावेदार होंगे #World #International #Us #UsNews #DonaldTrump #ConstitutionalAmendment #SubahSamachar