US: निजी फोन पर गोपनीय सैन्य जानकारी साझा कर फंसे अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ, पेंटागन रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। पेंटागन के इंस्पेक्टर जनरल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हेगसेथ ने यमन में होने वाले एक सैन्य हमले की संवेदनशील जानकारी अपने निजी फोन और अनधिकृत मैसेजिंग ऐप सिग्नल पर साझा की थी। रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम अमेरिकी सैनिकों और उनके मिशन के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकता था। रिपोर्ट में कहा गया कि हेगसेथ ने जिन जानकारियों को भेजा (जैसे हमले का समय और विमानों की संख्या) वह संवेदनशील थीं और दुश्मन देशों या हूती मिलिशिया के हाथ लगने पर अमेरिकी पायलटों का मिशन असफल हो सकता था। गलती सामने कैसे आई पेंटागन जांच में पाया गया कि हेगसेथ के पास जानकारी 'डिक्लासिफाई'करने का अधिकार था, लेकिन संवेदनशील सैन्य जानकारी निजी फोन पर साझा करना विभागीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। रिपोर्ट ने चेतावनी दी अगर यह जानकारी अमेरिकी विरोधियों के हाथ लग जाती, वे हमलों से बचने या पलटवार करने की स्थिति में आ जाते। ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान में दमन पर भड़के 44 अमेरिकी सांसद, सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर वीजा बैन-संपत्ति जब्ती की मांग यह मामला तब उजागर हुआ जब अटलांटिक के पत्रकार जेफ्री गोल्डबर्ग को गलती से उसी सिग्नल चैट में जोड़ दिया गया जिसमें यह जानकारी साझा हुई थी।डेमोक्रेटिक और कई रिपब्लिकन सांसदों ने इस घटना को गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि अगर कोई निचले पद का अधिकारी ऐसा करता, तो उसे तुरंत बर्खास्त कर दिया जाता। हेगसेथ की सफाई सोशल मीडिया पर हेगसेथ ने अपने बचाव में लिखा कोई गोपनीय जानकारी नहीं थी। मामला खत्म। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सिर्फ अनक्लासिफाइड सारांशसाझा किया था और इससे किसी की सुरक्षा को खतरा नहीं था। और भी विवादों में घिरे हैं हेगसेथ हेगसेथ पहले ही कैपिटल हिल में सवालों के घेरे में हैं, जहां उन पर कैरेबियन सागर में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करी वाली नाव पर की गई कार्रवाई में मौतों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कथित रूप से 'किल एवरीवन' आदेश दिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स ने पेंटागन पर किया मुकदमा द न्यूयॉर्क टाइम्स ने पेंटागन के खिलाफ अदालत का रुख किया है। अखबार का कहना है कि रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ द्वारा लागू किए गए नए मीडिया नियम असंवैधानिक हैं और इन्हें खत्म किया जाना चाहिए। इन नियमों की वजह से ज्यादातर बड़े मीडिया संगठनों को पेंटागन परिसर से बाहर कर दिया गया है। अखबार ने कहा कि ये नियम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और निष्पक्ष प्रक्रिया के अधिकार का उल्लंघन करते हैं, क्योंकि इससे हेगसेथ को यह अधिकार मिल जाता है कि वह अपने हिसाब से तय करें कि कौन सा पत्रकार पेंटागन में आ सकता है और कौन नहीं। न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य मीडिया संस्थान इन नियमों से सहमत न होने के चलते पेंटागन से बाहर हो गए। पेंटागन ने इस मुकदमे पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। ये भी पढ़ें:-यूक्रेन युद्ध रोकने की अमेरिकी पहल ने बढ़ाई कूटनीतिक हलचल, लगातार बैठकों से बढ़ी उमीदें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 03:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: निजी फोन पर गोपनीय सैन्य जानकारी साझा कर फंसे अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ, पेंटागन रिपोर्ट में बड़ा खुलासा #World #International #PeteHegseth #SubahSamachar