US: राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को रोकने में असफल रहे डेमोक्रेट्स सांसद, रिपब्लिकन सीनेट ने खारिज किया प्रस्ताव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दुनियाभर के देशों पर लगाए गए टैरिफ को रोकने में डेमाक्रेट्स सांसद असफल रहे। सीनेट में डेमोक्रेट नेताओं की ओर से लाए गए टैरिफ रोकने के प्रस्ताव को रिपब्लिकन ने खारिज कर दिया। इससे राष्ट्रपति ट्रंप को मामूली जीत मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अप्रैल को लगभग सभी अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी टैरिफ की घोषणा की और फिर बाजार में मंदी के बाद टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया। अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यवसायों दोनों के लिए अनिश्चितता के बीच वाणिज्य विभाग ने बुधवार को कहा कि जनवरी से मार्च तक अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। जो तीन साल में पहली गिरावट है। डेमोक्रेट सांसद कनाडा पर टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ सीनेट में प्रस्ताव लाए थे। इस प्रस्ताव को सीनेट में मंजूरी के लिए 49-49 वोट मिले थे। इसके बाद चार रिपब्लिकन मेन के सीनेटर सुसान कोलिन्स, अलास्का के लिसा मुर्कोव्स्की और केंटकी के मिच मैककोनेल और रैंड पॉल के वोटों से प्रस्ताव 51-48 से पारित हुआ। डेमोक्रेट्स ने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य किसी भी तरह से रिपब्लिकन को रिकॉर्ड पर लाना और कांग्रेस की शक्तियों को पुनः स्थापित करने का प्रयास करना है। ओरेगॉन के सीनेटर रॉन विडेन ने कहा कि सीनेट टैरिफ पागलपन में मूक दर्शक बनकर नहीं रह सकता। डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने कहा कि निराशाजनक आर्थिक आंकड़े रिपब्लिकन के लिए एक चेतावनी होने चाहिए। ये भी पढ़ें:ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका, अपीलीय अदालत ने दक्षता विभाग पर लगा प्रतिबंध हटाने से किया इनकार इससे पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर के साथ सीनेट जीओपी लंच में भाग लिया, जिन्होंने सीनेटरों को आश्वासन दिया कि प्रशासन अलग-अलग देशों के साथ व्यापार सौदों की दिशा में प्रगति कर रहा है। रिपब्लिकन सीनेटर कोलिंस ने मतदान से पहले कहा कि डेमोक्रेटिक प्रस्ताव बहुत व्यापक है, लेकिन वह इसका समर्थन कर रही हैं क्योंकि यह संदेश देता है कि हमें इन शुल्कों को लागू करने में वास्तव में कहीं अधिक भेदभावपूर्ण होना चाहिए और कनाडा जैसे सहयोगियों के साथ वैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जैसा हम चीन जैसे विरोधियों के साथ करते हैं। उत्तरी कैरोलिना के सीनेटर थॉम टिलिस ने कहा कि वह आयोवा के सीनेटर चक ग्रासली द्वारा अलग से बनाए गए कानून का समर्थन करते हैं, जो कांग्रेस को टैरिफ निर्धारित करने की अधिक शक्ति देगा, लेकिन वह प्रस्ताव पर वोट नहीं देंगे। यह केवल एक मुद्दा बनाने के लिए है।डेमोक्रेट्स का कहना है कि रिपब्लिकन द्वारा ट्रंप के सामने खड़े न होने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। एक सीनेटर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ से सिर्फ एक ही चीज़ सफल हुई है, वह है मंदी की संभावना को बढ़ाना और बाज़ारों को अस्त-व्यस्त करना। डेमोक्रेटिक प्रस्ताव ने एक कानून के तहत मतदान को मजबूर कर दिया, जो उन्हें राष्ट्रीय आर्थिक आपातकाल को समाप्त करने का प्रयास करने की अनुमति देता है, जिसका उपयोग ट्रंप ने टैरिफ लगाने के लिए किया था। मैसाचुसेट्स की सीनेटर एलिजाबेथ वारेन ने कहा कि टैरिफ हमारी अर्थव्यवस्था को खाई में धकेल रहे हैं। ये भी पढ़ें:अमेरिका-यूक्रेन ने खनिज संसाधन समझौते पर हस्ताक्षर किए, कीव में निवेश और आर्थिक सुधार को मिलेगी गति रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने मतदाताओं को आश्वस्त करने की कोशिश की है कि उनके टैरिफ से मंदी नहीं आएगी क्योंकि उनके प्रशासन ने चीन पर ध्यान केंद्रित किया है, चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिया है। ट्रंप ने बुधवार सुबह अपने मंत्रिमंडल को बताया कि उनके टैरिफ का मतलब है कि चीन बहुत मुश्किल में है क्योंकि उनकी फैक्टरियां काम नहीं कर रही हैं। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 08:10 IST
US: राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को रोकने में असफल रहे डेमोक्रेट्स सांसद, रिपब्लिकन सीनेट ने खारिज किया प्रस्ताव #World #National #Us #DonaldTrumpTariffs #DemocratsInUs #RepublicanParty #Tariffs #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar