US Deportation: अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर फिर आ रहा जहाज, जानें इस बार कितने होंगे डिपोर्ट
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों से भरा एक और प्लेन शनिवार को अमृतसर पहुंच रहा है। प्लेन में 119 लोगहोंगे। इनमें से 67 पंजाबी हैं।प्लेन के आने की सूचना के बाद से अमृतसर में खुफिया एजेंसियां चाैकन्नी हो गई हैं। पंजाब पुलिस केडीसीपी हरप्रीत सिंह मंढेर ने बताया कि सूचना मिली है कि शनिवार रात को एक जहाज अमृतसर में लैंड होगा। प्लेन रात दस बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। डिपोर्ट होने वाले लोगों मेंहरियाणा के 33, गुजरात के 8, यूपी के 3, महाराष्ट्र के 2, राजस्थान के 2और हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक लोग हैं। पांच फरवरी को 104 भारतीय हुए थे डिपोर्ट इससे पहले पांच फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया गया था। डिपोर्ट किए गए भारतीयों में देश के छह राज्यों के लोग शामिल थे। इनमें हरियाणा के 34, गुजरात के 33 लोग और पंजाब के 30 लोग अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के 3, उत्तर प्रदेश के 2 और चंडीगढ़ के 2 लोग शामिल थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 10:42 IST
US Deportation: अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर फिर आ रहा जहाज, जानें इस बार कितने होंगे डिपोर्ट #CityStates #Jalandhar #UsDeport #IllegalImmigrantsFromAmerica #AmritsarAirport #SubahSamachar