US: कॉलेजों को मिलने वाली विदेशी फंडिंग पर बढ़ेगी निगरानी, ट्रंप ने अहम कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अमेरिका के कॉलेजों को मिलने वाली विदेशी फंडिंग पर निगरानी बढ़ेगी। साथ ही स्कूल-कॉलेजों को अब अमेरिका के संघीय कानून का सख्ती से पालन करना होगा। ट्रंप ने बुधवार को कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। माना जा रहा है कि ट्रंप अपने इस आदेश से उन विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निशाना बनाना चाहते हैं, जो उनके राजनीतिक विचारों का विरोध करते हैं। विदेशी फंडिंग पर बढ़ेगी निगरानी दरअसल अमेरिका में संघीय कानून है कि विश्वविद्यालयों को विदेशों से मिलने वाली फंडिंग की पूरी जानकारी देनी होती है और साथ ही ढाई लाख डॉलर से ज्यादा की विदेशी फंडिंग की पूरी जानकारी सरकार को देनी होती है। अब ट्रंप प्रशासन के नए कार्यकारी आदेश के बाद ये कानून सख्ती से लागू हो सकेगा। अमेरिका की सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी लंबे समय से अमेरिका के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को मिल रही विदेशी फंडिंग पर चिंता जता चुकी है। खासकर अमेरिकी विश्वविद्यालों पर चीन और अन्य देशों के प्रभाव को लेकर ट्रंप प्रशासन खासा चिंतित है।व्हाइट हाउस ने आरोप लगाया है कि हावर्ड जैसे संस्थान संघीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं। सरकार शैक्षिक संस्थानों को मिलने वाली विदेशी फंडिंग की गोपनीयता को खत्म करना चाहती है ताकि विदेशी उत्पीड़न को रोका जा सके। ये भी पढ़ें-Donald Trump:क्रीमिया रूस को सौंपने का विरोध कर युद्ध लंबा खींच रहा यूक्रेन; ट्रंप ने जेलेंस्की पर लगाए आरोप टेक्सास में भी DOGE जैसा विभाग बनेगा टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बुधवार को एक बिल पर हस्ताक्षर किए हैं। इस बिल में राज्य में सरकारी दक्षता विभाग से प्रेरित एक कार्यालय बनाने का प्रावधान किया गया है, जो टेक्सास सरकार के खर्चों में कटौती करने के साथ ही राज्य के नियमों को कम करेगा। टेक्सास विनियामक दक्षता कार्यालय की स्थापना करते हुए, एबॉट ने नियमों में कटौती और नए नियमों पर सख्त मानक लगाने का स्वागत किया। उन्होंने बिल पर हस्ताक्षर करते समय नौकरियों में कटौती का कोई उल्लेख नहीं किया। ये भी पढ़ें-Pahalgam Attack:यूएस-इस्राइल-रूस-जर्मनी-इटली जैसे देशों ने दिया भारत का साथ; दुनियाभर के नेताओं ने की निंदा संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 07:56 IST
US: कॉलेजों को मिलने वाली विदेशी फंडिंग पर बढ़ेगी निगरानी, ट्रंप ने अहम कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर #World #International #Us #UsaNews #DoanldTrump #ExecutiveOrders #SubahSamachar