US: 'ममदानी खुद भारतीय', एरिक ट्रंप के आरोप पर मेहदी हसन का तंज; बोले- इसीलिए इन्हें सबसे मूर्ख बेटा कहते हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे औरट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष एरिक ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानीपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ममदानी भारतीय और यहदू समुदाय के लोगों से नफरत करते हैं। साथ ही एरिक ने ममदानी को सोशलिस्ट और कम्युनिस्ट भी बोला। अब ऐसे में ब्रिटिश-अमेरिकी पत्रकार मेहदी हसन ने एरिक के इसबयान पर प्रतिक्रिया देते हुएकड़ी आलोचना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एकइंटरव्यू का वीडियो साझा करते हुए मेहदी हसन ने एरिक ट्रंप को सबसे मूर्ख बेटा बताया। उन्होंने कहा किइसी वजह से एरिक को सबसे मूर्ख बेटा कहा जाता है। हसन ने सवाल उठाते हुएलिखा कि जोहरान ममदानी खुद एक भारतीय हैं और एक भारतीय मूल का व्यक्ति भारतीयों से कैसे नफरत कर सकता है ये भी पढ़ें:-अरबों का फर्जीवाड़ा: दावा- एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल, जानिए पूरा मामला और क्या-क्या कहा था एरिक ट्रंप ने बता दें किएरिक ट्रंप ने ममदानी के राजनीतिक रुख पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममदानी ने चुनाव अभियान में कहा था कि अगर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू न्यूयॉर्क आए तो वे उन्हें गिरफ्तार करेंगे। एरिक ने आरोप लगाया कि शहर ने एक समाजवादी… कम्युनिस्ट को चुना है, जो किराने की दुकानों का राष्ट्रीयकरण करना चाहता है, नेतन्याहू को गिरफ्तार करना चाहता हैऔर यहूदियों व भारतीयों से नफरत करता है। एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरानएरिक ट्रंपने यह भीकहा था कि जो यहूदी लोगों से नफरत करता है, भारतीय लोगों से नफरत करता है, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वित्त पोषण को कम करना चाहता है, आप जानते हैं कि इससे क्या होगा।उन्होंने इसे बहुत तकलीफ देने वाला बताते हुए कहा कि इन सभी लोगों को सुरक्षित-स्वच्छ सड़कों, उचित करों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और ये शहर सरकारी हस्तक्षेप के बिना अपने आप ही विकसित हो जाएंगे। ये भी पढ़ें:-US: व्हाइट हाउस में आज ट्रंप-ममदानी होंगे आमने-सामने, लेविट बोलीं- अमेरिकी हित में किसी से मिलने को तैयार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:37 IST
US: 'ममदानी खुद भारतीय', एरिक ट्रंप के आरोप पर मेहदी हसन का तंज; बोले- इसीलिए इन्हें सबसे मूर्ख बेटा कहते हैं #World #International #DonaldTrump #ZohranMamdani #EricTrump #MehdiHasan #MamdaniAccused #SubahSamachar
