US: यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष बोले- चीन का मुकाबला करना शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता

हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि चीन से मुकाबला नई कांग्रेस की शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता होगी।कांग्रेसी मिच मैककॉल ने कहा, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुकाबला करने वाली यह कांग्रेस हमारी शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता बनी रहेगी और हमें इस प्रशासन से आखिरकार जवाब मिलेगा कि अफगानिस्तान से वापसी इतनी बड़ी आपदा क्यों थी। मैककॉल को मंगलवार को हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी का प्रमुख चुना गया था, अब उनकी जीओपी को प्रतिनिधि सभा में बहुमत प्राप्त है। पहले वह समिति के एक रैंकिंग सदस्य थे।उन्होंने एक बयान में कहा, यह समिति हमारे देश को अमेरिका और हमारे सहयोगियों के सामने आने वाली कई चुनौतियों से बचाने के लिए कठोर निरीक्षण करने और सार्थक कानून पारित करने पर केंद्रित होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 07:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष बोले- चीन का मुकाबला करना शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता #World #International #Us #यूएसहाउसफॉरेनअफेयर्सकमेटी #UsHouseForeignAffairsCommitteeChairman #SubahSamachar