US: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव लेविट की भाभी को निर्वासित करने की तैयारी, अवैध रूप से अमेरिका में रहने के आरोप
अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सरकार की सख्त नीतियों की चपेट में अब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की भाभी भी आ गई हैं। ट्रंप प्रशासन ने भी बुधवार को कैरोलिन लेविट की भाभी को हिरासत में लेने की पुष्टि की है और बताया कि अब उन्हें निर्वासित करने की तैयारी की जा रही है। अमेरिकी सरकार ने की पुष्टि अप्रवासन विभाग (आईसीई) ने ब्रूना फरेरा को हिरासत में लिया है, जो ब्राजील की निवासी है। होमलैंड सिक्योरिटी के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रूना आधिकारिक तौर पर एक पर्यटक वीजा पर अमेरिका आई थी और जून 1999 तक उन्हें वापस जाना था। हालांकि ब्रूना अमेरिका में ही रुक गईं। अधिकारियों ने बताया कि एक मामले में ब्रूना की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। निर्वासित करने की तैयारी अप्रवासन अधिकारियों ने बताया कि ब्रूना फरेरा को फिलहाल लुइसियाना के अप्रवासन सेंटर में हिरासत में रखा गया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि ब्रूना की बहन ने कानूनी खर्चों को वहन करने के लिए फंड मी कैंपेन चलाया है। फंड जुटाने के लिए दी गई जानकारी में बताया गया है कि ब्रूना फरेरा साल 1998 में अमेरिका आईं थीं और उस वक्त वे बच्ची थीं। दावा किया गया है कि डीएसीए प्रोग्राम के तहत ब्रूना को अमेरिका में अस्थायी तौर पर कानूनी संरक्षण मिला हुआ है। ये भी पढ़ें-Hong Kong Fire:हांगकांग अग्निकांड में अब तक 44 मौतें, 250 से अधिक लोग लापता; सात इमारतों में लगी है भीषण आग कैरोलिन लेविट के भाई से की थी शादी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरेरा ने कैरोलिन लेविट के भाई से शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है। हालांकि पति-पत्नी के बीच अब वर्षों से बातचीत नहीं हुई है और बेटा भी कैरोलिन के भाई के पास ही रहता है। जनवरी में सत्ता संभालने के बाद से ही ट्रंप प्रशासन ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है और इसके तहत अभी तक हजारों लोगों को निर्वासित किया जा चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 07:26 IST
US: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव लेविट की भाभी को निर्वासित करने की तैयारी, अवैध रूप से अमेरिका में रहने के आरोप #World #International #Us #Ice #KarolineLeavitt #WorldNews #DonaldTrump #IlligalImmirants #SubahSamachar
