US: आईआरएस राजीव उप्पल ने कर दी इस्तीफे की घोषणा, कर-फाइलिंग समयसीमा से पहले अमेरिकी अफसर का पद छोड़ा
अमेरिका में कर संग्रह एजेंसी में मंगलवार (भारतीय समयानुसार) को अमेरिकी करदाताओं के लिए फाइलिंग की समय-सीमा से ठीक पहले आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) के मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) राजीव उप्पल ने इस्तीफे की घोषणा की है। उप्पल का काम आईआरएस के कंप्यूटर और आईटी सिस्टम के विकास व सुधार की देखरेख करना है। वह बोले, उनका इस्तीफा इस माह के अंत में प्रभावी होगा। राजीव उप्पल ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन और टेक अरबपति एलन मस्क का सरकारी दक्षता मंत्रालय हजारों आईआरएस कर्मियों की छंटनी करना चाहता है। उप्पल ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में लिखा, सावधानीपूर्वक विचार के बाद, मैंने 28 अप्रैल, 2025 से आईआरएस छोड़ने का फैसला किया है। मैं समझता हूं कि यह कई लोगों के लिए संक्रमण का समय है और मैं इस सब के दौरान आपकी निरंतर प्रतिबद्धता के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने अपने इस्तीफे में दक्षता मंत्रालय के काम का जिक्र नहीं किया। उप्पल अब आईआरएस छोड़ने वाले उच्च पदस्थ अधिकारियों की शृंखला में नवीनतम अफसर बन गए हैं। ये भी पढ़ें:White House:कनाडा को लेकर ट्रंप अपने रूख पर कायम, 51वां अमेरिकी राज्य बनने से लाभ होगा; टैरिफ पर चीन करे पहल कश्चित पंड्या होंगे कार्यवाहक सीआईओ राजीव उप्पल ने कहा कि मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी कश्चित पंड्या कार्यवाहक सीआईओ के रूप में काम करेंगे, जबकि नेतृत्व इस पद के लिए दीर्घकालिक योजनाओं को अंतिम रूप देगा। मामले से परिचित दो लोगों के अनुसार, पंड्या पिछले दो महीनों से दक्षता मंत्रालय सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और पहले ही सीआईओ की कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। मस्क और ट्रंप का कहना है कि वे संघीय नौकरशाही की लागत और आकार में कटौती करना चाहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 07:07 IST
US: आईआरएस राजीव उप्पल ने कर दी इस्तीफे की घोषणा, कर-फाइलिंग समयसीमा से पहले अमेरिकी अफसर का पद छोड़ा #World #International #Us #SubahSamachar