US: केंटकी गवर्नर ने गर्भपात विधेयक को किया वीटो, बोले- ये गर्भवती महिलाओं को खतरे में डालेगा
केंटकी के गवर्नर एंटी बेशियर ने रिपब्लिकन पार्टी द्वारा लाए गए गर्भपात विधेयक के खिलाफ वीटो कर दिया है। एंडी बेशियर का कहना है कि आपात स्थिति में यह विधेयक गर्भवती महिलाओं के जीवन को खतरे में डालेगा और डॉक्टर्स के निर्णय को भी कमजोर करेगा। बेशियर एक गर्भपात अधिकार समर्थक हैं, जिन्हें साल 2028 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। हालांकि केंटकी में रिपब्लिकन पार्टी के पास बहुमत है, ऐसे में गवर्नर का वीटो का फैसला सीनेट में पलटा जा सकता है। गवर्नर बोले- विधेयक में खामियां बिल समर्थकों का कहना है कि इससे डॉक्टर्स के मन में स्पष्टता आएगी, जो अभी केंटकी के कानून को तोड़ने से डरते हैं। केंटकी में वैसे तो गर्भपात प्रतिबंधित है, लेकिन कानून में प्रावधान है कि अगर महिला की जान को खतरा है तो उसका गर्भपात किया जा सकता है। नए विधेयक में आपात स्थितियों की सूची दी गई है, जिसमें मां की जान बचाने के लिए गर्भपात किया जा सकता है। हालांकि केंटकी गवर्नर का मानना है कि इस विधेयक से उल्टा हो सकता है और उन्हें कानून में खामियां लगती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 07:43 IST
US: केंटकी गवर्नर ने गर्भपात विधेयक को किया वीटो, बोले- ये गर्भवती महिलाओं को खतरे में डालेगा #World #International #Us #UsaNews #KentuckyGovernor #AbortionBill #DonaldTrump #SubahSamachar