Michael McCaul: अमेरिकी सांसद का दावा- पाकिस्तान में मौजूद NGO के आतंकी संगठनों से संबंध, फंडिंग रोकने की मांग

अमेरिका के सांसद माइकल मैककॉल ने पाकिस्तान में स्थित एक अमेरिकी एनजीओ पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह एनजीओ अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी से मानवीय सहायता भी हासिल कर रही है। 24 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए यूएम एजेंसी (USAID) के प्रमुख को लिखे एक पत्र में हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष व सांसद माइकल मैककॉल ने एनजीओ को फंडिंग निलंबित करने और इन आरोपों की गहन जांच करने की मांग की है। मैककॉल ने कहा कि इन आरोपों की जांच पूरी होने तक फंडिंग को तुरंत निलंबित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने पत्र में गहरी चिंता जताई है कि उनके कार्यालय से आठ महीने से अधिक समय पहले ही इन आरोपों के बारे में USAID को जानकारी दी थी कि मानवीय सहायता हासिल करने वाली एनजीओ आतंकवादी संगठनों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2021 में, USAID ने ओशन फ्रेट रिएम्बर्समेंट प्रोग्राम के तहत हेल्पिंग हैंड फॉर रिलीफ एंड डेवलपमेंट (HHRD) को 110,000 डॉलर दिए थे। जबकि इन आरोपों का पता चल गया थि एचएचआरडी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों, आतंकवादी वित्तपोषितों और चरमपंथी समूहों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे लिखा, नवंबर 2019 में, अमेरिकी संसद के तीन सदस्यों ने अनुरोध किया था कि विदेश विभाग आतंकवाद के इन कथित संबंधों की जांच करे, जिनका एक पत्र के जरिए खुलासा हुआ था। मैककॉल ने कहा है कि एचएचआरडी को मिल रहे अनुदान की तुरंत समीक्षा की जानी चाहिए। मैं आग्रह करता हूं कि जब तक आप आरोपों की गहन समीक्षा पूरी नकर लें, तब तक आप इस अनुदान को रोक दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 09:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Michael McCaul: अमेरिकी सांसद का दावा- पाकिस्तान में मौजूद NGO के आतंकी संगठनों से संबंध, फंडिंग रोकने की मांग #World #International #SubahSamachar