US: मेलानिया की हंटर बाइडन को चेतावनी; एपस्टीन के दावों को लेकर एक अरब डॉलर का मानहानि का केस करने की धमकी दी
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडेन को कड़ी चेतावनी दी। मेलानिया ने जेफरी एपस्टीन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप से उनका परिचय कराने का दावा करने पर हंटर पर एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी है। मेलानिया के वकील एलेजांद्रो ब्रिटो ने मांग की है कि हंटर इस महीने की शुरुआत में यूट्यूब शो 'चैनल-5 विद एंड्रयू कैलाघन' में दिए गए एक साक्षात्कार में प्रथम महिला को लेकर दिए गए झूठे, अपमानजनक और भड़काऊ बयानों को तुरंत वापस लें। 'जेफरी एपस्टीन ने मेलानिया का परिचय ट्रंप सेकराया था' 'हंटर बाइडेन रिटर्न्स' शीर्षक वाले वीडियो में बाइडन ने दावा किया कि जेफरी एपस्टीन ने मेलानिया का परिचय कराया था। इस तरह मेलानिया प्रथम महिला और राष्ट्रपति की मुलाकात हुई। उन्होंने आगे कहा, 'ये संबंध बहुत व्यापक और गहरे हैं।' 6 अगस्त को हंटर बाइडन और उनके वकील एब्बे लोवेल को पत्र भेजा ब्रिटो ने 6 अगस्त को हंटर बाइडन और उनके वकील एब्बे लोवेल को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्हें अल्टीमेटम दिया गया कि सामग्री हटाएं, सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और बयान वापस लें। वरना 1 अरब डॉलर के मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। भारी वित्तीय और प्रतिष्ठागत नुकसान ब्रिटो ने लिखा, 'बात न मानने पर मेलानिया ट्रंप के पास आपकी ओर से उनकी छवि, भारी वित्तीय और प्रतिष्ठागत नुकसान की भरपाई के लिए उपलब्ध सभी कानूनी अधिकारों और उपायों का इस्तेमाल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।' 'झूठे, अपमानजनक, मानहानिकारक और भड़काऊ बयान' ब्रिटो ने लिखा, 'ये झूठे, अपमानजनक, मानहानिकारक और भड़काऊ बयान बेहद अश्लील हैं। ये विभिन्न डिजिटल माध्यमों में व्यापक रूप से प्रसारित किए गए हैं। इस वीडियो को तब से विभिन्न मीडिया संस्थानों, पत्रकारों और राजनीतिक टिप्पणीकारों की ओर से बार-बार प्रकाशित किया गया, जिनके लाखों सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं, जिन्होंने दुनिया भर में करोड़ों लोगों तक इसमें दिए गए झूठे और मानहानिकारक बयानों को पहुंचाया है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 07:49 IST
US: मेलानिया की हंटर बाइडन को चेतावनी; एपस्टीन के दावों को लेकर एक अरब डॉलर का मानहानि का केस करने की धमकी दी #IndiaNews #National #SubahSamachar