US: 'मार्टिन लूथर किंग और कैनेडी हत्याकांड के दस्तावेज जल्द होंगे सार्वजनिक', तुलसी गबार्ड ने दी जानकारी

अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग जूनियर और सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी की 1968 में हुई हत्याओं से जुड़े गोपनीय दस्तावेज जल्द ही सार्वजनिक किए जा सकते हैं। यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने दी है। उन्होंने बताया कि इन ऐतिहासिक दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए 100 से ज्यादा लोग दिन-रात काम कर रहे हैं। कैबिनेट बैठक में गबार्ड ने दी जानकारी गबार्ड ने एक कैबिनेट बैठक में कहा कि ये दस्तावेज दशकों से बक्सों में बंद थे और इन्हें पहले कभी स्कैन नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि हम इन्हें जल्द ही जारी करने के लिए तैयार हो जाएंगे। बैठक में मौजूद स्वास्थ्य सचिव और रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे, रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने इस कदम का स्वागत किया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इसके लिए धन्यवाद दिया। ये भी पढ़ें:-Tariff War: टैरिफ बढ़ाने के बाद यूएस विरोधी वैश्विक मोर्चा बनाने की तैयारी में चीन; कई देशों से संपर्क साधा हालांकि ट्रंप ने भी इस मामले में जोर देते हुए कहा किहम सब कुछ सार्वजनिक करना चाहते हैं, क्योंकिदुनिया को सच्चाई जानने का हक है। बता दें किट्रंप ने जनवरी में अमेरिका केराष्ट्रपति कापदसंभालने के साथ हीएक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें हत्याओं से संबंधित सरकारी दस्तावेजों को जारी करने का आह्वान किया गया था। अन्य दस्तावेजों की भी हो रही जांच गबार्ड ने बताया कि एक विशेष टास्क फोर्स भी बनाई गई है, जो यह तय करेगी कि क्या कोविड-19 की उत्पत्ति, ऑनलाइन भाषण पर नियंत्रण और हवाना सिंड्रोमजैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से जुड़े दस्तावेज भी सार्वजनिक किए जाएं। इसको लेकरगबार्ड ने बताया कि एफबीआई, सीआईए और अन्य एजेंसियों के गोपनीय दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है, ताकि और जानकारी मिल सके। ये भी पढ़ें:-Brazil: टैरिफ नीति को लेकर ब्राजील की रणनीति, अमेरिका से व्यापार वार्ता और नए समझौते बढ़ाने की तैयारी गौरतलब है कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर की 4 अप्रैल 1968 को टेनेसी के मेम्फिस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या 5 जून 1968 को लॉस एंजेल्स में उस वक्त की गई, जब वे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे बढ़ रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: 'मार्टिन लूथर किंग और कैनेडी हत्याकांड के दस्तावेज जल्द होंगे सार्वजनिक', तुलसी गबार्ड ने दी जानकारी #World #International #America #DonaldTrump #TulsiGabbard #SecretDocuments #MartinLutherKingJr. #RobertF.Kennedy #SubahSamachar