US-Venezuela: अमेरिका को मंजूर नहीं निकोलस मादुरो, वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति को नहीं देगा मान्यता

अमेरिका ने वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को वैधानिक मान्यता देने से इनकार कर दिया है। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि वह मादुरो को वेनेजुएला का वैध अंतरिम राष्ट्रपति नहीं मानता। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि उनका देश वेनेजुएला में 2015 में लोकतांत्रिक ढंग से गठित नेशनल असेंबली को देश की अंतिम शेषलोकतांत्रिक संस्था के रूप में मान्यता जारी रखेगा। वह निकोलस मादुरो को मान्यता नहीं देगा।इस संस्था के अधिकारमें वृद्धि के समझौते का स्वागत करते हैं। अमेरिका ने विपक्ष के नेता को दी मान्यता बता दें, अमेरिका ने विपक्षी नेता जुआन गुएदो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है।अमेरिकी बयान के अनुसार, नेड प्राइस ने कहा कि हम 2024 के वेनेजुएला चुनावों के लिए निकोलस मादुरो पर एकीकृत विपक्षी मोर्चे के साथ मेक्सिको में वार्ता में सार्थक प्रगति पर जोर देते रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US-Venezuela: अमेरिका को मंजूर नहीं निकोलस मादुरो, वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति को नहीं देगा मान्यता #World #International #UsNegatesLegitimacyOfMaduro #NicolasMaduro #InterimPresidentOfVenezula #Venezula #UnitedStates #RecogniseNicolasMaduro #LegitimatePresidentOfVenezuela #WhiteHouse #SubahSamachar