Winter Storm: बर्फीले तूफान से अमेरिका में 14 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द, साउथवेस्ट एयरलाइंस में गहराया संकट
अमेरिका में बर्फीले तूफान से लोगों की जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस ने 23 दिसंबर से 28 दिसंबरतक 14,500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक 28 दिसंबर की सुबह2,500 और उड़ानें रद्द कर दी गईं। सर्दियों का मौसम देश को प्रभावित कर रहा है अमेरिकी परिवहन मंत्री पीट बटिगिएग ने बुधवार को कहा कि हजारों रद्द उड़ानें सिस्टम की विफलता है। उन्होंने कहा कि मुझे गलत मत समझिए, यह सब उस भीषण तूफान के साथ शुरू हुआ। हमने देखा कि सर्दियों का मौसम देश को प्रभावित कर रहा है और सभी एयरलाइनों को गंभीर रूप से बाधित कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के दिनों में देशभर में मौसम संबंधी घटनाओं में कम से कम 60 लोगों की मौत की खबर है। उन्होंने विमान कंपनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उड़ानों को रद्द होनासाउथवेस्ट एयरलाइंस सिस्टम की विफलता है। आगे कहा कि एयरलाइन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य पहुंचाने जरूरत है और उन्हें केवल उड़ानों के लिए ही नहीं बल्कि पर्याप्त मुआवजा प्रदान जाना चाहिए। आगे कहा कि होटल, जमीनी परिवहन, भोजन जैसी चीजें यह एयरलाइंस की जिम्मेदारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 01:41 IST
Winter Storm: बर्फीले तूफान से अमेरिका में 14 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द, साउथवेस्ट एयरलाइंस में गहराया संकट #World #International #UsNews #SouthwestAirlines #SubahSamachar