US Open: जेसिका पेगुला अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में, सामना क्रेसिकोवा से; इस खिलाड़ी की ट्रॉफी चोरी हुई

चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने अमेरिका की ही अन लि को सिर्फ 54 मिनट में 6 . 1, 6 . 2 से हराकर अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा से होगा जिन्होंने टेलर टाउनसेंड को 1-6, 7-6, 6-3 से मात दी। पेगुला ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US Open: जेसिका पेगुला अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में, सामना क्रेसिकोवा से; इस खिलाड़ी की ट्रॉफी चोरी हुई #Tennis #International #UsOpen2025 #JessicaPegula #InUsOpen #UsOpenQuarterFinals #FacingKrejcikova #PlayerTrophy #WasStolen #SubahSamachar