US Open: सिनर ने चार सेट में जीता मैच, गॉफ-ओसाका चौथे दौर में होंगी आमने-सामने, बोपन्ना-काधे बाहर

भारत के युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार माइकल वीनस ने यहां मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन की अमेरिकी जोड़ी को करारी शिकस्त देकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया, लेकिन रोहन बोपन्ना और अर्जुन काधे अपने अपने जोड़ीदारों के साथ हारकर बाहर हो गए। वहीं, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा और लोगों को यह भी याद दिलाया कि वह कोई मशीन नहीं हैं।कोको गॉफ और नाओमी ओसाका ने शनिवार को जीत के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के चौथे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका आमना सामना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US Open: सिनर ने चार सेट में जीता मैच, गॉफ-ओसाका चौथे दौर में होंगी आमने-सामने, बोपन्ना-काधे बाहर #Tennis #International #UsOpen2025 #JannikSinner #WonTheMatch #InFourSets #CocoGauff #NaomiOsaka #WillFaceEachOther #InTheFourthRound #RohanBopanna #SubahSamachar