US: अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ की बढ़ सकती है मुश्किल, सिग्नल एप पर यमन हमले की जांच करेगा पेंटागन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ अधिकारियों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई नजर आ रही है। अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) के कार्यवाहक महानिरीक्षक (आईजी)स्टीवन स्टेबिन्स ने यमन में हूतियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाइयों पर चर्चा करने के लिए सिग्नल ऐप के उपयोग को लेकर रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के खिलाफ जांच शुरू करने का निर्णय लिया है। बता दें कि यह जांच सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष और रैंकिंग सदस्य के अनुरोध पर की जा रही है। स्टीवन स्टेबिन्स ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर किया सूचित स्टीवन स्टेबिन्स ने रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को लिखेएक पत्र सूचित किया गया है कि यमन में सैन्य कार्रवाइयों पर चर्चा के लिए एक गैर-गोपनीय वाणिज्यिक संदेश एप्लिकेशन(जैसे सिग्नल) के उपयोग के मामले की जांच शुरू की जा रही है। स्टेबिन्स ने बताया कि यह मूल्यांकन हाल ही में हुई रिपोर्टों के बाद शुरू किया गया है, जिसमेंबताया गया था कि हेगसेथ ने मार्च 2025 में यमन में सैन्य कार्रवाइयों के बारे में चर्चा करने के लिए गैर-गोपनीयवाणिज्यिक मैसेजिंग एप्लिकेशन का उपयोग किया था। ये भी पढ़ें:-UK: ट्रंप को ब्रिटिश न्यायाधीश ने दिया झटका, रूस डोजियर मामले में हार के बाद 625,000 पाउंड का कानूनी जुर्माना किस कारण से हो रहा है जांच, समझिए साथ ही पत्र में यह भी बताया गया है कि इस जांच का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि रक्षा मंत्री और अन्य पेंटागन कर्मचारी वाणिज्यिक मैसेजिंग एप्लिकेशन का उपयोग सरकारी नीति और प्रक्रियाओं के अनुरूप कर रहे हैं या नहीं। इसके अलावा, जांच यह भी करेगी कि क्या गोपनीयता और रिकॉर्ड रखने की आवश्यकताओं का सही तरीके से पालन किया गया। यह मूल्यांकन मार्च 2025 में यमन में सैन्य कार्रवाइयों पर चर्चा के दौरान सिग्नल ऐप के इस्तेमाल के बारे में हाल ही में आई रिपोर्ट्स के आधार पर किया जा रहा है। ये भी पढ़ें:-US: ट्रंप ने बर्खास्त किया कई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी, वफादार न होने के डर से लिया फैसला सिग्नल चैट लीक में हुआ खुलासा गौरतलब है कि बीते दिनों एक लीक सिग्नल चैट से यह पता चलाकि ट्रंपप्रशासन मेंरक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज, और सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने यमन में होने वाले सैन्य हमले के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थी। इसके साथ ही चैट के लीक संदेशों से यह भी खुलासा हुआ कि यह जानकारी अटलांटिक के प्रधान संपादक जेफरी गोल्डबर्ग को अनजाने में भेजी गई थी, जिससे परिचालन सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं। हालांकि, प्रशासन ने इस घटना को हलके में लिया और अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि कोई भी वर्गीकृत (गोपनीय) जानकारी साझा नहीं की गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 04:13 IST
US: अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ की बढ़ सकती है मुश्किल, सिग्नल एप पर यमन हमले की जांच करेगा पेंटागन #World #International #America #Houthi #UsDefenseDepartment #Pentagon #PeteHegseth #Yemen #AttackOnHouthi #SignalApp #SubahSamachar