US: 'रक्षा मंत्री के चैट लीक करने से अमेरिकी सैनिकों की जान खतरे में आई', सिग्नल एप मामले की जांच में खुलासा

इंस्पेक्टर जनरल की जांच रिपोर्ट में हालांकि रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को क्लीन चिट दे दी गई है। रिपोर्ट में पाया गया कि पीट हेगसेथ के पास तथ्यों को डीक्लासिफाई करने का अधिकार है। कुछ माह पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री ने सिग्नल एप पर एक गोपनीय ऑपरेशन की जानकारी साझा की थी, जो लीक हो गई थी। इसे लेकर ट्रंप सरकार निशाने पर आ गई थी। अब उसकी जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रक्षा मंत्री की चैट लीक होने से ऑपरेशन में लगे सैनिकों की जान खतरे में आ गई थी। हालांकि रिपोर्ट में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को क्लीन चिट दे दी गई है और कहा गया है कि रक्षा मंत्री होने के नाते उनके पास गोपनीय जानकारी को सार्वजनिक करने का अधिकार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: 'रक्षा मंत्री के चैट लीक करने से अमेरिकी सैनिकों की जान खतरे में आई', सिग्नल एप मामले की जांच में खुलासा #World #International #Us #OeteHegseth #SignalChatLeak #UsNews #Yemen #UsStrikeInYemen #SubahSamachar