US: ट्रंप-मस्क में हो गई सुलह? थैंक्सगिविंग में साथ खाना खाने की फोटो वायरल, जानें किसने साझा की तस्वीर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के संस्थापक एलन मस्क के बीच सुलह की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल, दोनों की एक तस्वीर हाल ही में वायरल हुई है। इसमें ट्रंप और मस्क अमेरिका में प्रचलित थैंक्सगिविंग त्योहार के दौरान साथ लंच करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को ट्रंप सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी की तरफ से साझा किया गया है। लंच की जो तस्वीर वायरल हुए है, उसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन साथ बैठे दिखाई दिए। अभी यह साफ नहीं है कि एक्स पर साझा की गई यह फोटो कहां ली गई, हालांकि इसमें ट्रंप और मस्क एक ही ओर पास बैठे नजर आए। तस्वीर के सामने आने के बाद से ही उन चर्चाओं को जोर मिला है, जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों के तनावपूर्ण संबंध अब सुधार की दिशा में हैं। कैनेडी ने इस पोस्ट के कैप्शन में हैप्पी थैंक्सगिविंग लिखा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 08:29 IST
US: ट्रंप-मस्क में हो गई सुलह? थैंक्सगिविंग में साथ खाना खाने की फोटो वायरल, जानें किसने साझा की तस्वीर #World #International #UsPresidentDonaldTrump #UsPresident #DonaldTrump #ElonMusk #RobertFKennedyJr #ThanksgivingPhoto #SubahSamachar
