Donald Trump: ट्रंप का इस्राइल की संसद में संबोधन, भाषण के दौरान हुआ हंगामा

इस्राइल और गाजा के बीच शांति समझौता करने के लिए इस्राइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। ट्रंप यह सम्मान पाने वाले पहले गैर इस्राइली नागरिक हैं। इसके साथ ही पीएम नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रयासो की सरहाना की है। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइली नेसेट को संबोधित किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अंधेरे और कैद में खौफनाक दो साल बिताने के बाद 20 बहादुर बंधक अब अपने परिवारों के पास वापस लौट रहे हैं। ट्रंप ने दोहराया, हमने आठ महीनों में आठ युद्ध निपटाए हैं, जिनमें यह भी शामिल है।ट्रंप ने कहा, अगर हम जंग में उतरते हैं, तो हम इसे ऐसे जीतते हैं, जैसा पहले कभी किसी ने नहीं जीता। ये भी पढ़ें:इस्राइलीसंसद में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ट्रंप का स्वागत, स्पीकर बोले- नोबेल पुरस्कार के लिए करेंगे समर्थन अमेरिकी राष्ट्रपति अरब और इस्लामी देशों की तारीफ की ट्रंप ने गाजा में शांति योजना के लिए अरब और इस्लामी देशों की तारीफ की और कहा कि उन्होंने एकजुट होकर हमास पर दबाव डाला और बंधकों को रिहा करने में मदद की।उन्होंने कहा, हमें बहुत मदद मिली। ऐसे कई लोग हैं, जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा और मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा, यह इस्राइल और पूरी दुनिया के लिए एक अद्भुत कामयाबी है कि इन देशों ने शांति के साझेदार के रूप में मिलकर काम किया। उन्होंने आगे कहा, आने वाली पीढ़ियां इसे उस क्षण के रूप में याद रखेंगी, जब सब कुछ बदलना शुरू हो गया था। (अधिक जानकारी अपडेट की जा रही है)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Donald Trump: ट्रंप का इस्राइल की संसद में संबोधन, भाषण के दौरान हुआ हंगामा #World #DonaldTrump #Knesset #Israel #Jerusalem #SubahSamachar