Donald Trump: पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ अमेरिका; बाइडन प्रशासन के 78 फैसलों को ट्रंप ने किया रद्द
Donald Trump Oath Ceremony LIVE: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। ट्रंप श्रद्धांजलि देने के लिए अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री पहुंचे। #WATCH | Washington DC, USA | President-elect Donald Trump arrives at the Arlington National Cemetary to lay wreath at the Tomb of the Unknown Soldier. pic.twitter.com/GnDf0ut0zM — ANI (@ANI) January 19, 2025 भारत में रेत की कलाकृति बनाकर ट्रंप को दी गई बधाई इससे पहले भारत में ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर रेत की कलाकृति बनाकर ट्रंप को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी।सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रविवार को 47 फुट लंबी सैंड आर्ट बनाई। उन्होंने अपनी कलाकृति में ट्रंप के अलावा अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज और देश की संसद को भी प्रदर्शित किया। पटनायक ने इस कलाकृति में ट्रंप को बधाई देने के साथ-साथ वेलकम टू व्हाइट हाउस का संदेश भी लिखा। पद्मश्री से सम्मानित भारत के इस सैंड आर्टिस्ट ने स्वीकार किया कि वह अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के 'बड़े प्रशंसक' हैं। उन्होंने कहा, ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। इसलिए उन्होंने 47 फुट लंबी कलाकृति तैयार की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 00:30 IST
Donald Trump: पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ अमेरिका; बाइडन प्रशासन के 78 फैसलों को ट्रंप ने किया रद्द #World #International #UsPresident #UsPresidentDonaldTrump #DonaldTrumpOathCeremony #TrumpOathCeremonyLive #TrumpOathCeremonyLiveUpdates #RepublicanParty #MagaRallyTrump #BidenFarewell #SubahSamachar