US: 'जेलेंस्की मुझसे मिलने अमेरिका आएं, लेकिन पहले...', रूस-यूक्रेन शांति समझौते को लेकर ट्रंप की दो टूक
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को रुकवाने के लिए अपने शांति समझौते पर अड़ गए हैं। खुद यूक्रेनी राष्ट्रपति और यूरोप के नेताओं की तरफ से ट्रंप के 28 सूत्रीय शांति एजेंडे को लेकर शंकाएं जताई गई हैं, हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति अब इसे लेकर आगे बढ़ने की मंशा जता रहे हैं। बुधवार को उन्होंने एक बार फिर इसका संकेत दिया। दरअसल, एयर फोर्स वन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की उनसे मिलने अमेरिका आना चाहें तो आ सकते हैं, लेकिन उन्हें पहले (शांति) समझौता करना चाहिए। ट्रंप गुरुवार को अमेरिका के मैरीलैंड में स्थित जॉइंट बेस एंड्रयूज से फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने घर जा रहे थे। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे उम्मीद कर रहे हैं कि जेलेंस्की उनसे मिलने आएंगे तो ट्रंप ने कहा कि वो आना चाहेंगे, लेकिन मैं सोचता हूं कि उन्हें पहले समझौता करना चाहिए। हमारी अच्छी बात हो रही है। हम कुछ समय के लिए नहीं जानते कि क्या होगा, लेकिन प्रगति हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 07:31 IST
US: 'जेलेंस्की मुझसे मिलने अमेरिका आएं, लेकिन पहले...', रूस-यूक्रेन शांति समझौते को लेकर ट्रंप की दो टूक #World #National #UsPresident #UsPresidentDonaldTrump #DonaldTrump #RussiaUkraineWar #UkraineWarPeaceDeal #RussiaUkrainePeaceDeal #PeaceDeal #VolodymyrZelensky #Europe #NewsAndUpdates #SubahSamachar
