US: 'एक हमला इतना हिंसक...', ट्रंप ने ईस्टर संदेश में बाइडन और आलोचकों पर साधा निशाना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईस्टर संडे पर बधाई संदेश के साथ एक तीखा राजनीतिक हमला बोला। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और आलोचकों पर निशाना साधते हुए उनकी आलोचना की, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर कई पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन, वामपंथी हस्तियों, न्यायाधीशों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आलोचना की। ट्रंप ने उन पर अपराध को बढ़ावा देने और देश की सुरक्षा को कमजोर करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने लिखा, 'सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं, उन कट्टरपंथी वापपंथी पागलों को भी, जो हत्यारों, ड्रग माफियाओं, खतरनाक कैदियों, मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों और जाने-माने एमएस-13 जैसे खतरनाक गैंग के सदस्यों को हमारे देश में वापस लाने के लिए इतनी कड़ी लड़ाई और साजिश रच रहे हैं।' न्यायाधीशों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को कहा कमजोर और नाकाम ट्रंप ने आगे लिखा कि कमजोर और नाकाम न्यायाधीशों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को भी ईस्टर की शुभकामनाएं, जो हमारे देश पर इस भयावह हमले को जारी रखने की अनुमति दे रहे हैं। एक ऐसा हमला जो इतना हिंसक है कि इसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। ये भी पढ़ें:Tariff War:'चीन से बात कर रहा है अमेरिका', टैरिफ की लड़ाई के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान जो बाइडन को बताया स्लीपी जो ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना करते हुए उन्हें 'स्लीपी जो' कहा। ट्रंप ने बाइडन पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर अपराधियों को अमेरिका में घुसने दिया, जिसे उन्होंने विनाशकारी आव्रजन नीति बताया। ट्रंप ने दावा किया, 'स्लीपी जो बाइडन ने जानबूझकर बिना जांचे-परखे लाखों अपराधियों को हमारे देश में घुसने दिया। यह इतिहास में अमेरिका पर किए गए सबसे विनाशकारी कृत्य के रूप में दर्ज की जाएगी।' बाइडन को अब तक सबसे अयोग्य राष्ट्रपति बताया ट्रंप ने आगे कहा कि बाइडन अब तक के सबसे खराब और अयोग्य राष्ट्रपति थे। उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह क्या कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि जिन लोगों ने बेहद विनाशकारी मूर्ख को राष्ट्रपति बनाने के लिए 2020 के चुनाव में धोखा दिया, उन्हें मैं बहुत सारा प्यार, ईमानदारी और स्नेह के साथ ईस्टर की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। बाद में ट्रंप ने एक और पारंपरिक संदेश साझा किया। जिसमें उन्होंने कहा, 'मेलानिया और मैं सभी को ईस्टर की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं। चाहे आप चर्च जा रहे हों या घर पर प्रार्थना कर रहे हों, यह दिन उन सभी के लिए शांति और खुशी से भरा हो, जो यीशु मसीह के पुनरुत्थान का जश्न मनाते हैं। यीशु जी उठे हैं!' ये भी पढ़ें:Iran–US Nuclear Talks:परमाणु समझौते पर नया मोड़, रोम में ईरान और अमेरिका ने मिलाया सुर; बातचीत की बढ़ी उम्मीद भगवान की मदद से हम हर चुनौती पार कर सकते हैं: ट्रंप इससे पहले, ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान ट्रंप ने कहा था कि इस ईस्टर को मनाने के लिए बहुत कुछ है। यह अब तक का सबसे महान ईस्टर होगा, क्योंकि हमारे पास कुछ ऐसा है, जो मुझे नहीं लगता कि इस देश ने सौ साल में देखा है। अंत में ट्रंप ने कहा कि भगवान की मदद से हम हर चुनौती पार कर सकते हैं। हर बुराई पर विजय पा सकते हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए अमेरिका में विश्वास की भावना को बहाल कर सकते हैं। हमारा एक बहुत ही सरल नारा है- अमेरिका को फिर से महान बनाओ, और हम यही कर रहे हैं। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: 'एक हमला इतना हिंसक...', ट्रंप ने ईस्टर संदेश में बाइडन और आलोचकों पर साधा निशाना #World #International #America #DonaldTrump #JoeBiden #EasterSunday #SubahSamachar