US: बाइडन प्रशासन के सभी अटॉर्नी बर्खास्त, राष्ट्रपति ट्रंप का फैसला, बोले- निष्पक्ष न्याय व्यवस्था की शुरुआत

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सख्त फैसला लेते हुए बाइडन प्रशासन में तैनात हुए सभी अटॉर्नी को बर्खास्त कर दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। ट्रंप ने लिखा कि 'बीते चार वर्षों से न्याय विभाग का ऐसा राजनीतिकरण किया गया, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। इसलिए मैंने बाइडन प्रशासन के सभी यूएस अटॉर्नी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। हमें घर साफ करना होगा और लोगों को विश्वास बहाल करना होगा। अमेरिका का स्वर्णिम युग तभी आ सकता है, जब न्याय व्यवस्था निष्पक्ष हो और इसकी शुरुआत आज से होती है।' ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से न्याय विभाग में उथल-पुथल जारी राष्ट्रपति ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से ही अमेरिका के न्याय विभाग में खलबली मची हुई है। कई अटॉर्नी पहले ही पद छोड़ चुके हैं। कई अटॉर्नी ने सोमवार को भी पद छोड़ने का एलान किया। अमेरिका के न्याय विभाग में राष्ट्रपति बदलने के बाद अटॉर्नी पद छोड़ने की एक प्रथा है, लेकिन आमतौर पर नया प्रशासन अटॉर्नी से इस्तीफा मांगता है, लेकिन समाप्ति पत्र जारी नहीं करता है। इस बार ट्रंप ने प्रथा बदलते हुए अटॉर्नी को बर्खास्त ही कर दिया है। बता दें कि अमेरिकी अटॉर्नी अपने-अपने जिलों में शीर्ष संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारी होते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप कई बार न्याय विभाग के कामकाज की आलोचना कर चुके हैं। न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन के अटॉर्नी को पहले ही बर्खास्त कर चुके हैं ट्रंप ट्रंप न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन के अटॉर्नी को पहले ही बर्खास्त कर चुके हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान भी आरोप लगाए थे कि न्याय विभाग को हथियार बनाकर उनके खिलाफ इस्तेमाल किया गया। गौरतलब है कि बाइडन प्रशासन में ट्रंप के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए और जिन अटॉर्नी ने ट्रंप के खिलाफ सुनवाई में हिस्सा लिया और ट्रंप के खिलाफ जांच की, उन सभी को ट्रंप पहले ही न्याय विभाग से हटा चुके हैं। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 08:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: बाइडन प्रशासन के सभी अटॉर्नी बर्खास्त, राष्ट्रपति ट्रंप का फैसला, बोले- निष्पक्ष न्याय व्यवस्था की शुरुआत #World #International #Us #UsaNews #DonaldTrump #JoeBiden #UsAttorneys #SubahSamachar