US-Russia: डोनाल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे बात, यूक्रेन युद्ध को लेकर आ सकती है अहम जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज (18 मार्च) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। यह कदम संघर्ष में एक संभावित महत्वपूर्ण बिंदु हो सकता है। अमेरिकी विदेश नीति का पुनर्निर्धारण करने का एक अवसर भी हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार शाम को फ्लोरिडा से वाशिंगटन जाते समय पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी। युद्ध रोकने के होंगे प्रयास ट्रंप ने कहा, हम देखेंगे कि क्या हमारे पास मंगलवार तक घोषणा करने के लिए कुछ है। मैं राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को बात करूंगा। उन्होंने कहा, सप्ताहांत में बहुत काम किया गया है। हम देखना चाहते हैं कि क्या हम इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं। क्रेमलिन ने की पुष्टि क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दोनों नेताओं के मंगलवार को बात करने की योजना की सोमवार सुबह पुष्टि की, लेकिन विस्तृत जानकारी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि हम घटनाओं के पहले कुछ नहीं कहते हैं और दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत की विषय-वस्तु किसी पूर्व चर्चा का विषय नहीं होती है। PM Modi Podcast: 'ट्रंप के साथ भरोसे का रिश्ता, रूस-यूक्रेन जंग का हल कूटनीति से'; चीन पर भी बोले पीएम मोदी यूरोपीय सहयोगी, पुतिन के प्रति ट्रंप के आकर्षण तथा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के प्रति उनके सख्त रुख से चिंतित हैं, जिन्हें करीब दो सप्ताह पहले तब तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब वह ओवल ऑफिस आये थे। ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, हम जमीन के बारे में बात करेंगे। हम बिजली संयंत्रों के बारे में बात करेंगे। ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए हाल में मॉस्को का दौरा किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2025, 07:25 IST
US-Russia: डोनाल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे बात, यूक्रेन युद्ध को लेकर आ सकती है अहम जानकारी #World #International #Us #Russia #DonaldTrump #VladimirPutin #Ukraine #SubahSamachar