ड्रैगन के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की रणनीति: टैरिफ पर यूएस की नई योजना,कई देशों से कहेंगे कि चीन से व्यापार घटाएं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन टैरिफ पर बातचीत के अहम हिस्से के रूप में कई देशों से चीन के साथ व्यापार कम करने का आग्रह करने की तैयारी कर रहा है। उसकी योजना है कि वह चीनी विनिर्माण क्षमताओं को सीमित करने के लिए उपाय करें, ताकि बीजिंग को ट्रंप का टैरिफ दरकिनार करने के तरीके खोजने से रोका जा सके। इस बीच, बृहस्पतिवार को अमेरिका व जापान मंत्रिस्तरीय वार्ता में अमेरिकी टैरिफ पर अधिक चर्चा के लिए सहमत हो गए हैं। जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार अन्य देशों से चीन के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले देशों के साथ आयात पर द्वितीयक टैरिफ, अनिवार्य रूप से मौद्रिक दंड लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। इसका कारण अमेरिकी व्यापारिक भागीदारों को चीन से अतिरिक्त सामान लेने से बचने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह पहल ट्रंप की टीम द्वारा चीन को घेरने के लिए सहयोगी एकजुटता की है। ट्रंप और मेलोनी ने अमेरिका-यूरोप टैरिफ तनाव के बीच व्यापार पर भरोसा जताया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने बृहस्पतिवार को अमेरिका-यूरोपीय संबंधों को प्रभावित करने वाले व्यापार तनावों को हल करने के बारे में उम्मीद जताई है। व्हाइट हाउस में दोपहर के भोजन से पहले ट्रंप से मेलोनी ने कहा, मुझे यकीन है कि हम एक समझौता कर सकते हैं। इसलिए मैं यहां आई हूं। वहीं, ट्रंप ने कहा कहा, हमें यूरोप या किसी अन्य के साथ समझौता करने में बहुत कम समस्या होगी, क्योंकि हमारे पास कुछ ऐसा है, जो हर कोई चाहता है। टैरिफ युद्ध के बीच चीन-मलयेशिया में 31 समझौते अमेरिका के साथ टैरिफ युद्ध के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मलयेशिया यात्रा के दौरान दोनों देशों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। वियतनाम के बाद शी मलयेशिया पहुंचे हैं। उनकी यात्रा में कंबोडिया भी शामिल है। जिनपिंग ने यहां चीन-मलयेशियाई संबंधों के नए स्वर्ण युग की घोषणा भी की। मलयेशिया के राजा ने एआई सहित विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ नए सहयोग की घोषणा की। मलयेशियाई संचार मंत्री फहमी फदजिल ने कहा, दोनों देशों में कुल 31 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जो इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि है। एजेंसी जापान के साथ हुई बैठक बड़ी प्रगति : ट्रंप इससे पहले बृहस्पतिवार को जापानी आर्थिक पुनरोद्धार मंत्री अकाजावा रयोसेई ने अमेरिकी समकक्षों के साथ व्यापार वार्ता का पहला दौर आयोजित किया। अकाजावा ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि शुल्कों पर जापान के साथ वार्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। व्हाइट हाउस में एक सत्र में वार्ताकारों में खुद शामिल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बैठक को बड़ी प्रगति बताया। उन्होंने कहा, व्यापार पर जापानी प्रतिनिधिमंडल से मिलना एक बड़ा सम्मान था। अकाजावा ने अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर से चर्चा में टैरिफ पर भी वार्ता की। सिंगापुर में कार्यबल का गठन सिंगापुर ने अमेरिकी षुस्त से स्थानीय व्यवसायों व श्रमिकों में अनिश्चितताओं से निपटने के लिए पांच मंत्रियों और श्रमिक संगठनों, व्यवसायियों व नियोक्ता समूहों के तीन प्रतिनिधियों का एक उच्च स्तरीय कार्यबल समूह गठित किया है। उपप्रधानमंत्री और व्यापार-उद्योग मंत्री गान किम योंग की अध्यक्षता में सिंगापुर इकोनॉमिक रेजिलिएंस टास्क फोर्स ने इसे त्वरित उपाय बताया। उन्होंने इससे पहले अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जीमीसन ग्रीर के साथ चर्चा भी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 18, 2025, 07:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



ड्रैगन के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की रणनीति: टैरिफ पर यूएस की नई योजना,कई देशों से कहेंगे कि चीन से व्यापार घटाएं #World #International #SubahSamachar