US: शटडाउन हुए छह हफ्ते का समय बीता; कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली रही, लेकिन ट्रंप टस से मस नहीं हो रहे

अमेरिका में शटडाउन हुए छह हफ्ते का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पाई है। शटडाउन के चलते लाखों कर्मचारी बिना वेतन के काम करने को मजबूर हैं। वहीं लाखों लोगों के खाने पर संकट आ गया है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप टस से मस होने को तैयार नहीं हैं। ओबामाकेयर योजना की सब्सिडी बढ़ाने पर विवाद जारी शटडाउन खत्म करने के लिए अमेरिकी सीनेटर्स ने इस बार छुट्टियों में भी काम किया ताकि राजनीतिक डेडलॉक की स्थिति को खत्म किया जा सके। दोनों पार्टियों के बीच बातचीत बहुत धीमी गति से चल रही है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप भी झुकने को तैयार नहीं दिख रहे। राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को साफ कर दिया कि वे डेमोक्रेट्स के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। दरअसल डेमोक्रेट सांसद अफोर्डेबल केयर एक्ट (किफायती देखभाल कानून) के तहत ओबामाकेयर सब्सिडी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप और रिपब्लिकन सीनेटर इसके लिए तैयार नहीं हैं। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि यह दुनिया की सबसे खराब स्वास्थ्य देखभाल सेवा है। उन्होंने सुझाव दिया कि कांग्रेस लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजे ताकि वे खुद इंश्योरेंस खरीद सकें। ये भी पढ़ें-US Shutdown:इटली-पुर्तगाल समेत कई देशों में संघर्ष कर रही अमेरिकी सेना, समझिए शटडाउन का असर अब यूरोप पर कैसे कई रिपब्लिकन सांसद भी डेडलॉक खत्म करने को तैयार, लेकिन ट्रंप झुकने को तैयार नहीं हालांकि कई रिपब्लिकन सीनेटर्स का रुख थोड़ा नरम हैं और वे समझौते के पक्ष में हैं। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी एक पोस्ट साझा कर ओबामाकेयर योजना में सब्सिडी बढ़ाने का समर्थन कर रहे रिपब्लिकन सीनेटर्स की आलोचना की। डेमोक्रेट पार्टी ने सुझाव दिया है कि अगर सरकार एक साल के लिए ओबामाकेयर योजना की सब्सिडी बढ़ाती है तो शटडाउन खत्म किया जा सकता है। वहीं शटडाउन लंबा खिंचने के चलते अब लोगों की नाराजगी भी बढ़ रही है और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है। सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही है, एयरपोर्ट स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं, और सप्लीमेंटल न्यूट्रिशन असिस्टेंस प्रोग्राम (SNAP) के तहत लाखों लोगों को मिलने वाली मदद में देरी से लाखों लोगों के खाने पर भी संकट है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: शटडाउन हुए छह हफ्ते का समय बीता; कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली रही, लेकिन ट्रंप टस से मस नहीं हो रहे #World #International #DonaldTrump #Us #UsShutdown #UsNews #SubahSamachar