Trump Tariffs Analysis: भारत के इन राज्यों से निर्यात पर संकट...अब नहीं मिल रहे ऑर्डर, नए बाजारों की तलाश शुरू

भारतीय उत्पादों पर अमेरिका के भारी भरकम 50 फीसदी टैरिफ ने देश के कई प्रमुख निर्यात उद्योगों के सामने नया संकट खड़ा कर दिया है। इसका असर न सिर्फ भारत के 55 फीसदी निर्यात पर पड़ेगा, बल्कि राज्यों के सामने भी नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। हालांकि, टैरिफ का असर सभी क्षेत्रों में एक समान नहीं है, लेकिन कहीं पुराने सौदों पर संकट है, तो कहीं भविष्य के ऑर्डर ठप होने की आशंका बढ़ गई है। प्रमुख निर्यात उद्योग अब वैकल्पिक बाजारों की तलाश में जुट गए हैं, ताकि टैरिफ से होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई हो सके। चावल निर्यातकों में चिंता, पर बड़े नुकसान की आशंका नहीं। 2.70 लाख टन बासमती चावल अमेरिका को होता है निर्यात। 40 फीसदी करनाल की हिस्सेदारी है देश के चावल निर्यात में।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 08:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trump Tariffs Analysis: भारत के इन राज्यों से निर्यात पर संकट...अब नहीं मिल रहे ऑर्डर, नए बाजारों की तलाश शुरू #BusinessDiary #National #TrumpTariffs #DonaldTrump #SubahSamachar