क्या है अमेरिका का ट्रांसशिपमेंट नियम: कैसे 50% टैरिफ के बाद भी प्रतिद्वंद्वियों से कम हो सकता है अपना नुकसान?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ प्रभावी हो गया है। जहां 25 फीसदी आयात शुल्क 7 अगस्त से ही प्रभाव में आ गया था, वहीं रूस से तेल खरीद के लिए अमेरिका का 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ, जिसे ट्रंप प्रशासन जुर्माना भी कह रहा है, वह भी बुधवार से प्रभावी हो गया। यानी भारत के उत्पादों पर अमेरिका अब कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा रहा है। अमेरिका के इस फैसले का असर भारत के कुछ उद्योगों पर दिखने भी लगा है। मसलन- पंजाब के रेडीमेड गारमेंट्स से लेकर कानपुर के चमड़ा उद्योग और जूतों के उत्पादन पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है। निर्यातकों का कहना है कि उनकी तरफ से फिलहाल अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले ऑर्डर रोक दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:41 IST
क्या है अमेरिका का ट्रांसशिपमेंट नियम: कैसे 50% टैरिफ के बाद भी प्रतिद्वंद्वियों से कम हो सकता है अपना नुकसान? #World #International #UsTransshipmentClause #Us-indiaTrade #UsIndiaTariff #DonaldTrumpTariffs #IndianExports #UsImportDuties #ExplainedNews #TrumpTariffs #SubahSamachar