US: 'हम ग्रेटा थनबर्ग को झेल सकते हैं तो आपको भी...', अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने यूरोपीय देशों को लगाई लताड़

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शुक्रवार को यूरोप की अप्रवासन नीति, अभिव्यक्ति की आजादी और राजनीति पर जमकर भड़ास निकाली। जिसकी यूरोपीय देशों ने तीखी आलोचना की। जर्मनी के राष्ट्रपति ने जेडी वेंस की आलोचना पर नाराजगी जाहिर की। म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संबोधन में जेडी वेंस ने कहा कि यूरोप को अब अपनी सुरक्षा के लिए खुद कदम उठाने चाहिए। जेडी वेंस ने कहा कि वॉशिंगटन में अब एक नई सरकार आ गई है और अब चीजें उसके हिसाब से होंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी वेंस के बयान का समर्थन किया और कहा कि यूरोप में अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है। साथ ही ट्रंप ने अप्रवासन के मुद्दे पर भी वेंस के बयान के प्रति समर्थन जताया। वेंस ने कहा- कब तक हमले झेलेंगे जेडी वेंस का बयान उस घटना के बाद सामने आया है, जिसमें म्यूनिख में 24 वर्षीय अफगान युवक ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें 36 लोग घायल हो गए। वेंस ने कहा कि 'हमें कितनी बार इस तरह के हमले झेलने पड़ेंगे या फिर हमें अपनी सभ्यता को नई दिशा में लेकर जाना चाहिए यूरोप और अमेरिका में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जहां शरण लेने वाले लोगों ने इस तरह के हमलों को अंजाम दिया।' वेंस ने कहा कि कोई भी मतदाता इसलिए मतदान नहीं करता कि शरणार्थियों के लिए दरवाजे खोल दिए जाएं। ग्रेटा थनबर्ग को लेकर क्या बोले वेंस जर्मनी ने उनकी राजनीति में विदेशी हस्तक्षेप का आरोप लगाया। जर्मनी का निशाना मस्क की तरफ था, जो जर्मनी के आम चुनाव में खुलकर जर्मनी की दक्षिणपंथी पार्टी ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। जेडी वेंस ने भी म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी की प्रमुख एलिस वीडेल से मुलाकात की। जर्मन की राजनीति में दखल के आरोपों पर वेंस ने कहा कि 'अगर अमेरिकी लोकतंत्र 10 साल तक पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग की डांट सुन सकता है तो वे कुछ महीने तक एलन मस्क को झेल ही सकते हैं।' जर्मनी के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री ने जताई बयान से नाराजगी वेंस के इस बयान से जर्मनी के रक्षा मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई। वहीं जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टीनमीर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका और जर्मनी के रिश्तों में गिरावट आई है। स्टीनमीर ने कहा कि दुनिया को लेकर जो हमारी सोच है, अमेरिका के मौजूदा प्रशासन की सोच उससे बहुत अलग है। जर्मन राष्ट्रपति ने यूरोपीय देशों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि जब अमेरिका द्वारा विध्वंसक नीतियों का एलान किया जा रहा है तो ऐसे वक्त में यूरोपीय नेताओं को शांति बनाए रखनी चाहिए और हमें डरना नहीं चाहिए। वेंस ने यूरोप की अभिव्यक्ति की आजादी को कम करके आंका है। जर्मनी के रक्षा मंत्री ने कहा कि 'वेंस ने यूरोप की राजनीति का जिस तरह से तानाशाही सरकार के रूप में चित्रण किया है, वह गलत है और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 10:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: 'हम ग्रेटा थनबर्ग को झेल सकते हैं तो आपको भी...', अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने यूरोपीय देशों को लगाई लताड़ #World #International #Us #UsaNews #JdVance #Immigration #Germany #ElonMusk #GretaThunberg #SubahSamachar