JD Vance: आज भारत आएंगे जेडी वेंस, टैरिफ व द्विपक्षीय रिश्तों जैसे अहम मुद्दों पर होगी वार्ता; यहां भी जाएंगे
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचेंगे। वेंस भारतीय मूल की पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ आ रहे हैं। इस बीच, भारत रवाना होने के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार रोम चियाम्पिनो एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहां से वे एयर फोर्स टू (AF2) विमान में सवार होकर भारत की राजधानी नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। सोमवार को सुबह 9:30 बजे IST के आसपास वे दिल्ली पहुंचेंगे। रोम से दिल्ली रवाना होने के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जेडी वेंस के बच्चे को दोनों हाथों में तलवार लेकर खेलते देखा गया। #WATCH | US Vice President JD Vance, Second Lady Usha Vance and their children emplane for India, from RomeUS Vice President JD Vance will be on his first official visit to India from 21 to 24 April. During his visit, he will meet PM Modi.(Source - US Network Pool via… pic.twitter.com/3WIDvzkUpymdash; ANI (@ANI) April 20, 2025 अमेरिकी उपराष्ट्रपति शाम साढ़े छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान व्यापार, टैरिफ, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। जेडी वेंस की पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत समेत लगभग 60 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने और फिर उस पर रोक लगाने के कुछ सप्ताह में हो रही है। भारत और अमेरिका, टैरिफ व बाजार पहुंच समेत विभिन्न मुद्दों का हल निकालने के लिए लगातार द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं। पीएम मोदी व वेंस के बीच सोमवार की बैठक में समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ दोनों देशों में संबंधों को और बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। वेंस के साथ पेंटागन व विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे, जबकि भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शिरकत करेंगे। जयपुर व आगरा भी जाएंगे वेंस विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार को दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। अगले दिन वह जयपुर जाएंगे, जहां वह और उनकी पत्नी उषा वेंस यूनेस्को की वैश्विक धरोहर में शामिल आमेर किला समेत कई ऐतिहासिक इमारतों को देखेंगे। 23 अप्रैल की सुबह वेंस परिवार के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे। उसी शाम वेंस आगरा से वापस जयपुर जाएंगे और अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह अमेरिका रवाना होंगे। इसे भी पढ़ें-National Herald Case:कांग्रेस का 'कांग्रेस सत्य भाजपा झूठ' अभियान आज से, 57 शहरों में जाएंगे 57 नेता 90 दिन के स्थगन के बीच समझौते की कोशिश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को अमेरिका के सभी कारोबारी साझेदारों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। हालांकि बाद में ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद से ही अमेरिकी नेता अलग-अलग देशों के साथ बातचीत कर द्विपक्षीय समझौतों के जरिये इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 04:41 IST
JD Vance: आज भारत आएंगे जेडी वेंस, टैरिफ व द्विपक्षीय रिश्तों जैसे अहम मुद्दों पर होगी वार्ता; यहां भी जाएंगे #IndiaNews #National #JdVance #UsVicePresidentJdVance #VanceIndiaVisit #SubahSamachar