JD Vance India Tour: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इसी महीने कर सकते हैं भारत का दौरा, पत्नी उषा भी होंगी साथ

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी (सेकंड लेडी) उषा वेंस इस महीने के अंत में भारत आ सकते हैं। एक रिपोर्ट का दावा किया गया है। फरवरी में फ्रांस और जर्मनी की अपनी पहली यात्रा के बाद यह उपराष्ट्रपति के रूप में वेंस की दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगी। पिछले महीने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने एक आक्रामक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने यूरोपीय सरकारों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने, चुनावों में धांधली करने और अवैध आव्रजन को ठीक से संभालने में विफल रहने का आरोप लगाया था। इस टिप्पणी ने अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगियों के बीच पहले से मौजूद तनाव को और बढ़ा दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 08:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JD Vance India Tour: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इसी महीने कर सकते हैं भारत का दौरा, पत्नी उषा भी होंगी साथ #World #National #UsVicePresidentJdVance #SecondLadyUsha #UshaVance #JdVance #JdVanceIndiaTour #JdVanceIndiaVisit #SubahSamachar