अमेरिका में और सख्त हुआ वीजा जांच: H-1B और H-4 आवेदकों को करना होगा ये काम; क्या कहा ट्रंप प्रशासन ने?
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अपने 'अमेरिका फर्स्ट'एजेंडे के तहत इमिग्रेशन नियमों को और सख्त कर दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काम से जुड़े वीज़ा नियमों को कड़ा कर रहे हैं और जांच प्रक्रिया को और मजबूत बना रहे हैं। इसके तहत अमेरिका की ट्रंपसरकार ने घोषणा की है कि 15 दिसंबर से H-1B वीजाऔर उनके परिवार (H-4) आवेदकों की जांच और कड़ी होगी। इसके लिए बनाए गए नएनियमों के तहत सबसे पहलेसभी वीजाआवेदकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक करना होगा, ताकि अधिकारी उनकी ऑनलाइन गतिविधियों की जांच कर सकें। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा किवीजापाना एक अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेष अनुमति है। हर वीजाजांच राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। मामले में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी उपलब्ध जानकारी देखकर ही फैसला लें कि आवेदक को वीजादिया जाए या नहीं। भारतीयों में बढ़ी चिंता, समझिए कैसे बता दें कि ट्रंप प्रशासन के इस नए और सख्त कदम के बाद अमेरिका में वीजा पर काम करने वालेभारतीयों के लिए थोड़ी-बहुत चिंता बढ़ने की बात कही जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है किH-1B वीजालेने वालों में बड़ी संख्या भारतीय प्रोफेशनल्स की है, इसलिए यह फैसला भारतीयों पर खास असर डाल सकता है। हालांकि इससे पहले भी सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक आदेश जारी कर नए H-1B वीजाआवेदन पर 100,000 डॉलर (लगभग 88लाख रुपये) की एकमुश्त फीस लगा दी थी। 19 देशों के नागरिकों के ग्रीन कार्ड व अन्य आवेदन होल्ड पर इसके साथ ही अमेरिका ने 19 संवेदनशील देशोंके नागरिकों केग्रीन कार्ड, नागरिकता और अन्य इमिग्रेशन आवेदन अस्थायी रूप से रोक दिए हैं। USCIS ने यह फैसला वॉशिंगटन डीसी में हुई एक फायरिंग घटना के बाद लिया, जिसमें अमेरिकी आर्मी स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई और एयर फोर्स सार्जेंट एंड्रयू वोल्फ गंभीर रूप से घायल हुए। गौरतलब है कि इस हमले काआरोपी लाकनवाल (29) अफगान नागरिक है, जो ऑपरेशन एलाइस वेलकम कार्यक्रम के तहत 2021 में अमेरिका पहुंचा था। ऐसे में अमेरिकी सरकारका कहना है कि वह किसी भी तरह के सुरक्षा खतरे को रोकने के लिए ज्यादा सतर्करहना चाहता है, इसलिए वीजाऔर इमिग्रेशन प्रक्रियाओं को और कड़ा किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 03:37 IST
अमेरिका में और सख्त हुआ वीजा जांच: H-1B और H-4 आवेदकों को करना होगा ये काम; क्या कहा ट्रंप प्रशासन ने? #World #International #VisaPolicy #H1bVisaPolicy #StricterVisaChecks #DonaldTrump #TrumpAdministration #UsStateDepartment #SubahSamachar
