US: व्हाइट हाउस में चलेगा बुलडोजर! ईस्ट विंग की जगह बनेगा नया भव्य बॉलरूम; ट्रंप ने किया निर्माण कार्य का एलान

अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालयव्हाइट हाउस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को तोड़कर वहां एक नया, भव्य प्रेसिडेंशियल बॉलरूम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह निजी रूप से फंडेड है और इससे अमेरिकी करदाताओं पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। ट्रंप ने इस बात की जानकारीसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट कर के दी। उन्होंने बताया कि यह बॉलरूम राजकीय यात्राओं, बड़े आयोजनों और आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और भविष्य की पीढ़ियों के लिए काम आएगा। ट्रंप ने कहा कि150 वर्षों से हर राष्ट्रपति यह सपना देखता रहा है कि व्हाइट हाउस में एक बॉलरूम हो। मुझे गर्व है कि मैं इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को शुरू करने वाला पहला राष्ट्रपति बना। बता दें किइस नए बॉलरूम का आकार लगभग 90,000 वर्गफुट होगा और इसकी अनुमानित लागत 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1,660 करोड़ रुपये) है। यह ट्रंप की लंबे समय से चली आ रही इच्छा का हिस्सा है कि व्हाइट हाउस में आधुनिक और आलीशान इवेंट स्पेस बनाया जाए, जो उनके निजी क्लबों की तरह भव्य दिखे। ये भी पढ़ें:-US Shutdown: अमेरिका में शटडाउन का गहरा हो रहा असर, परमाणु सुरक्षा एजेंसी के 1,400 कर्मचारियों की छुट्टी कैसा होगाबॉलरूम व्हाइट हाउस द्वारा जारी तस्वीरों में इस बॉलरूम को क्रिस्टल और गोल्ड झूमरों, सोने से सजे कॉलम, सुंदर नक्काशीदार छत और चेकर्ड मार्बल फ्लोर से सजाया गया दिखाया गया है। इसका डिजाइन व्हाइट हाउस की शास्त्रीय वास्तुकला के अनुरूप होगा और यह एक साथ 650 मेहमानों को बैठाने की क्षमता रखेगा,जो वर्तमान में सबसे बड़े ईस्ट रूम की क्षमता से तीन गुना ज़्यादा है। इस बॉलरूम में दक्षिण लॉन की ओर खुलने वाली तीन दीवारों पर मेहराबदार खिड़कियां भी होंगी, जिससे भव्यता के साथ प्राकृतिक दृश्य भी मिलेंगे। ट्रंप इससे पहले भी व्हाइट हाउस परिसर में कई बदलाव कर चुके हैं, जिनमें बड़े फ्लैगपोल लगवाना, रोज गार्डन का नया डिज़ाइन और ओवल ऑफिस में गोल्डन सजावट शामिल हैं। इसको लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस बॉलरूम को देशभक्त दानदाताओं, अमेरिकी कंपनियों और खुद उनके सहयोग से बनाया जा रहा है, जो अमेरिकी इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। ये भी पढ़ें:-Bolivia: बोलिविया में पलटी सत्ता, रॉड्रिगो पाज की ऐतिहासिक जीत; अमेरिका के साथ रिश्तों में करेंगे नई शुरुआत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 10:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: व्हाइट हाउस में चलेगा बुलडोजर! ईस्ट विंग की जगह बनेगा नया भव्य बॉलरूम; ट्रंप ने किया निर्माण कार्य का एलान #World #International #WhiteHouse #DonaldTrump #Ballroom #EastWing #WhiteHouseNews #SubahSamachar