US: निर्वासित गार्सिया को लेकर गरमाई अमेरिकी राजनीति, सीनेटर की मुलाकात पर व्हाइट हाउस ने कसा तंज
निर्वासितअब्रेगो गार्सिया को लेकर इन दिनों अमेरिकी राजनीति में जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रही है। इसी बीचव्हाइट हाउस ने शुक्रवार कोएल साल्वाडोर में बंद एक किल्मर अब्रेगो गार्सिया से मुलाकातकरने परअमेरिकी सीनेटर क्रिस वैन होलेन की खुलेआम आलोचना की। व्हाइट हाउस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मएक्स पर एक पोस्ट मेंन्यूयॉर्क टाइम्स की उस खबर पर तंज कसाजिसमें सीनेटर होलेन की अब्रेगो गार्सिया से मुलाकात को कवर किया गया था। व्हाइट हाउस ने उस खबर की हेडलाइन को कलम सेएडिट करते हुए लिखा कि सीनेटर ने एमएस-13 अवैध विदेशी से मुलाकात कीजो कभी वापस नहीं आ रहा है।व्हाइट हाउस द्वारा किए गए पोस्ट मेंगलती से निर्वासितजैसे शब्दों को हटाकर, अब्रेगो गार्सिया को सीधे तौर पर गिरोह से जुड़ा 'अवैध विदेशी' बताया गया। बता दें कि अब्रेगो गार्सिया को गलती से निर्वासित कर दिया गया था और उसे एल साल्वाडोर की कुख्यात जेल CECOT में रखा गया था। ये भी पढ़ें:-US Deportation: भारतीयों समेत 1100 से अधिक छात्रों के निर्वासन की आशंका, ACLU ने ट्रंप के फैसले को दी चुनौती अमेरिकी अधिकारियों का दावा वहीं मामले में ट्रंपप्रशासन के अधिकारियों का दावा है कि अब्रेगो गार्सिया MS-13 गिरोह से जुड़ा है और एक आतंकवादीहै। हालांकि, अमेरिका में उसके खिलाफ ऐसा कोई आपराधिक आरोप दर्ज नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें:-Canada: कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत, दो गैंग की मुठभेड़ में निशाना बनी पीड़िता सीनेटर वैन होलेन की मुलाकात कैसे हुई मैरीलैंड से डेमोक्रेट सीनेटर क्रिस वैन होलेन ने बताया कि उन्होंने अब्रेगो गार्सिया से एक होटल में मुलाकात की, क्योंकि उन्हें जेल में मिलने की इजाजत नहीं दी गई। पहले जब वह जेल गए, तो सैनिकों ने उन्हें 3 किलोमीटर पहले ही रोक लिया। बाद में एल साल्वाडोर के अधिकारी खुद अब्रेगो गार्सिया को होटल में ले आए, जहांसीनेटर ठहरे हुए थे। वहींसीनेटर होलेन के अनुसार, अब्रेगो गार्सिया ने मामले में कहा कि जेल में रहना उनके लिए बहुत ही दर्दनाक अनुभव था। उन्हें कई हफ्तों तक 25 अन्य लोगों के साथ एक ही कोठरी में बंद रखा गया और किसी से बात करने की इजाजत नहीं थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 09:07 IST
US: निर्वासित गार्सिया को लेकर गरमाई अमेरिकी राजनीति, सीनेटर की मुलाकात पर व्हाइट हाउस ने कसा तंज #World #International #America #WhiteHouse #AbregoGarcia #ChrisVanHollen #Senator #DonaldTrump #SubahSamachar