सतर्कता और सावधानी से करें इंटरनेट का उपयोग : राहुल
बोले-ऑनलाइन जोखिम और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता जरूरीसंवाद न्यूज एजेंसी केलांग (लाहौल स्पीति)। सुरक्षित इंटरनेट दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लाहौल-स्पीति ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। उपायुक्त सभागार में हुई कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त राहुल कुमार ने की।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेट का उपयोग हर फील्ड में किया जा रहा है और इंटरनेट ने घर पर बैठे कई प्रकार की सुविधाओं व सेवाओं तक आम जनता की पहुंच सुलभ की है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का उपयोग सतर्कता व सावधानी के साथ करना चाहिए ताकि किसी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी ना हो सके। उन्होंने कहा कि सभी उम्र के इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन जोखिम और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने और साइबर स्वच्छता को बढ़ावा देने की वर्तमान में बहुत आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष, सुरक्षित इंटरनेट दिवस एक साथ बेहतर इंटरनेट के लिए थीम के तहत मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदारी के साथ इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देते हुए सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं, साइबर स्वच्छता, प्रमुख साइबर खतरों और प्रभावी शमन रणनीतियों के बारे में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को शिक्षित करना है।इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी जगदीप शर्मा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग कैसे सुरक्षित तरीके से करें और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, मुख्य चिकित्सा आधिकारी डा. रोशन लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुश्विंद्र ठाकुर, जिला विकास अधिकारी पारूल कटियार, जिला पंचायत अधिकारी सचिन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 11, 2025, 17:07 IST
सतर्कता और सावधानी से करें इंटरनेट का उपयोग : राहुल #UseInternetWithCautionAndCaution:Rahul #SubahSamachar