खेती में रासायनिक उर्वरकों का करें कम उपयोग

मेरठ। इफको की ओर से बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान व स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, सहित लगभग 130 भागीदारों ने भाग किया। किसानों को भी सम्मानित किया गया।संचालन करते हुए इफको के क्षेत्र प्रबंधक कृष्ण कुमार ने नैनो उर्वरकों के प्रयोग की विधि बताई। उन्होंने गेहूं में 5 मिली लीटर प्रति किलोग्राम बीज एवं आलू में पांच मिली लीटर प्रति लीटर के घोल से आलू को नैनो डीएपी से उपचारित कर बुवाई की सलाह दी। उन्होंने पोस मशीन के संचालन की जानकारी भी दी। प्रगतिशील किसान जगत सिंह गांव कुनकुरा ने नैनो प्रयोग के बारे में बताया। कार्यक्रम में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग में कमी लाने के लिए तीन समितियां शाहकुलीपुर, दबथुआ एवं कैली को सम्मानित किया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खेती में रासायनिक उर्वरकों का करें कम उपयोग #UseLessChemicalFertilizersInFarming #SubahSamachar