Una News: भारोत्तोलन में उषा और प्रियांशु ने मारी बाजी

अंब (ऊना)। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अंब में चल रही तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग में उषा देवी और पुरुष वर्ग में प्रियांशु पटियाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी स्पर्धाओं में पहला स्थान हासिल किया। बुधवार के कार्यक्रम में राजेश कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आयोजक सचिव डॉ. पवन कुमार पटियाल ने बताया कि 53 किलोग्राम वर्ग में नादौन कॉलेज की उषा देवी प्रथम, कशिश (नादौन कॉलेज) द्वितीय और अक्षिता (ढलियारा कॉलेज) तृतीय रहीं। 58 किलोग्राम वर्ग में नालागढ़ कॉलेज की पायल राणा प्रथम, नैंसी (नादौन कॉलेज) द्वितीय और सुहानी (अंब कॉलेज) तृतीय स्थान पर रहीं।पुरुष वर्ग के 60 किलोग्राम में प्रियांशु पटियाल (नादौन कॉलेज) प्रथम, राहुल (धर्मशाला कॉलेज) द्वितीय और अभय धीमान (देहरी कॉलेज) तृतीय रहे। 65 किलोग्राम में गौरव (धर्मशाला कॉलेज) प्रथम, गोपाल दास (देहरी कॉलेज) द्वितीय और मानव कटोच (इंदौरा कॉलेज) तृतीय रहे।71 किलोग्राम में अवंतिक राणा (धर्मशाला कॉलेज) प्रथम, महेश्वर सिंह (चंबा कॉलेज) द्वितीय और दीपक कुमार (धर्मशाला कॉलेज) तृतीय रहे। 79 किलोग्राम में अनिरुद्ध शर्मा (ढलियारा कॉलेज) प्रथम, जतिन (इंदौरा कॉलेज) द्वितीय और शिवांश शर्मा (धर्मशाला कॉलेज) तृतीय रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: भारोत्तोलन में उषा और प्रियांशु ने मारी बाजी #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNEws # #SubahSamachar