उषा उत्थुप और रितुपर्णा सेनगुप्ता ने रोटरी CSR अवॉर्ड्स 2025 को अच्छी पहल बताया, गायिका बोलीं- प्रेरणा मिलेगी
कोलकाता में रोटरी इंडिया नेशनल सीएसआर अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया गया। इस समारोह को लेकर गायिका उषा उत्थुप और अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है। उषा उत्थुप ने कहा- यह एक शानदार पहल है उषा उत्थुप ने कार्यक्रम में बोलते हुए एएनआई से बातचीत मेंकहा, "मुझे लगता है कि यह एक शानदार पहल है। इससे अन्य लोगों और कॉर्पोरेट्स को समाज को वह सब कुछ वापस देने की प्रेरणा मिलेगी, जो उन्होंने लिया है। संगठन से ज्यादा शक्तिशाली कुछ नहीं है, क्योंकि वे किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं।वे सभी क्षेत्रों में और यहांतक कि भारत की सीमाओं से परे भी काम करते हैं।" #WATCH | Kolkata, West Bengal | At the Rotary India National CSR Awards Eastern Region 2025, Padma Bhushan singer Usha Uthup says, "It's an amazing initiative taken by Rotary India and National CSR Awards Eastern Region. This whole thing will give inspiration to other people and… pic.twitter.com/SVTrCgaXdu — ANI (@ANI) October 23, 2025 रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा- महिला सशक्तिकरण बहुत जरूरी अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने ANI से कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण है, और जब लोग एकजुट होकर समुदाय और इस उद्देश्य का समर्थन करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करते हैं, तो यह एक बड़ा आंदोलन बन जाता है। यह सीएसआर गतिविधि, जो की गई हैऔर लोगों को मिले पुरस्कार, इस उद्देश्य में योगदान देने और विश्वास करने के लिए बहुत ही नेक और दयालु रहे हैं। मैं भी इस उद्देश्य में विश्वास करती हूं, और इसलिए मैं यहांहूं। मुझे सभी को इस उद्देश्य का हिस्सा बनने का संकल्प लेना चाहिए ताकि हम कुछ लोगों को एक बेहतर कल दे सकें। महिला सशक्तिकरण बहुत जरूरी है। महिलाओं की साक्षरता बहुत जरूरी है ताकि महिलाएंमहिलाओं को सशक्त बना सकें।" #WATCH | Kolkata, West Bengal | At the Rotary India National CSR Awards Eastern Region 2025, Actress Rituparna Sengupta says, "This is something very important, and when people join together and make the best efforts to support the community and the cause, that makes a bigger… pic.twitter.com/cOBRqgO8cC — ANI (@ANI) October 23, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 08:38 IST
उषा उत्थुप और रितुपर्णा सेनगुप्ता ने रोटरी CSR अवॉर्ड्स 2025 को अच्छी पहल बताया, गायिका बोलीं- प्रेरणा मिलेगी #Bollywood #Entertainment #National #UshaUthup #RituparnaSengupta #RotaryCsrAwards2025 #SubahSamachar
